पीएम मोदी ने देशवासियों को दी 'ईद उल अजहा' की शुभकामनाएं
Advertisement

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी 'ईद उल अजहा' की शुभकामनाएं

 पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी को इस त्यौहार की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘‘ईद उल जुहा की शुभकामनाएं. यह त्योहार हमारे समाज में करुणा एवं भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करे.’’

फाइल फोटो

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज ईद उल अज़हा की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि बलिदान का यह त्योहार समाज में करुणा की भावना प्रगाढ़ करेगा और देश में भाईचारे की भावना बढ़ेगी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी को इस त्यौहार की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘‘ईद उल जुहा की शुभकामनाएं. यह त्योहार हमारे समाज में करुणा एवं भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करे.’’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दी शुभकामनाएं
बता दें कुर्बानी के इस त्यौहार को देश के सभी हिस्सों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश की सभी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ लगी हुई है. बकरीद के मौके पर सभी मुस्लिम नमाज अदा करने के बाद बकरे की बली देकर उसका प्रसाद बांटेंगे और इस त्योहार को धूम-धाम से मनाएंगे. पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सभी को 'ईद उल जुहा' की मुबारकबाद दी है.

इस्माइल की बली देने जा रहे थे
ईद के पर्व पर देश भर में सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ा दी गई हैं. ईद के चलते हर प्रदेश के बकरा बाजारों में भारी भीड़ है. सभी ने अपने-अपने हिसाब से कुर्बानी के लिए बकरे चुने. बता दें ईद उल जुहा का मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी महत्व है. यह त्यौहार हजरत इब्राहिम ने इसी दिन अपने बेटे इस्माइल की बली देने जा रहे थे. तभी अल्लाह ने हजरत इब्राहिम के बेटे को जीवनदान दिया जिसके बाद से यह पर्व इस्माइल को जीवन दान दिये जाने की खुशी में मनाया जाने लगा. (इनपुटः भाषा)

Trending news