15 अगस्त: नहीं सुन पाए PM मोदी का भाषण तो यहां पढ़ें मुख्य बातें
Advertisement

15 अगस्त: नहीं सुन पाए PM मोदी का भाषण तो यहां पढ़ें मुख्य बातें

अपने संबोधन की शुरुआत करने से पहले प्रधानमंत्री ने लाल किले पर ध्वाजारोहण किया. इस दौरान नरेंद्र मोदी भावुक नजर आए. राष्ट्रगान के दौरान पीएम मोदी की आंखें आजादी के पर्व पर नम दिखीं. 

लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करते पीएम मोदी. (सौजन्‍य- दूरदर्शन)

नई दिल्‍ली : बुधवार को 72वें स्‍वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए देश को आजादी की शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने कहा कि आज का सूर्योदय एक नई उमंग, चेतना को लेकर आया है. आजादी का यह पर्व हम तक मना रहे हैं, जब हमारी बेटियों ने सात समुंदर को पार किया और तिरंगा लहराया. एवरेस्‍ट विजय को बहुत हुए, लेकिन इस आजादी के पर्व पर इस बात को याद करूंगा कि सुदूर हमारे जंगलों में जीने वाले नन्‍हें बच्‍चों ने एवरेस्‍ट पर तिरंगा फहराकर उसकी शान और बढ़ा दी.

पीएम द्वारा कही गई खास बातें...

-इस बार संसद में पिछड़े-अति पिछड़ों को संवैधानिक दर्जा देकर अधिकार दिलाए गए.

-हर भारतीय दुनिया के किसी भी कोने में क्‍यों न रहता हो, आज इस बात का गर्व कर रहा है कि भारत ने विश्‍व की छठी बढ़ी अर्थव्‍यवस्‍था में अपना नाम दर्ज करा दिया है.

-देश के अलग-अलग कोनों से बाढ़ की खबरें आ रही हैं. इस कारण मुसीबत झेल रहे लोगों की मदद के लिए देश पूरी शक्ति से आगे हैं.

-सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवानों को उनके त्‍याग के लिए शत-शत नमन.

-राष्‍ट्र एक विशाल शक्ति है, जो असंख्‍य छोटी-छोटी इकाइयों को बड़ा रूप देती हैं.

-125 करोड़ लोग एक संकल्‍प के साथ आगे चलते हैं, तो क्‍या नहीं हो सकता.

-2014 में लोग 125 करोड़ लोग केवल सरकार बनाकर रुके नहीं थे, बल्कि देश बनाने के लिए जुटे थे.

-2013 की रफ्तार से विकास का काम करते तो पीढि़यां लग जातीं.

-2013 की रफ्तार होती तो सबको एलपीजी कनेक्‍शन देने में 100 साल लग जाते.

-देश में शौचालय बनाने की बात करें, तो शत-प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

-आज देश में दोगुनी रफ्तार से हाईवे बनाए जा रहे हैं.

-देश की सेना कहीं पर भी प्राकृतिक आपदा हो, करुणा, माया, ममता के साथ पहुंच जाती है. लेकिन अगर लक्ष्‍य के साथ बढ़ पड़ती है तो सर्जिकल स्‍ट्राइक करके आ जाती है.

-हम कड़े फैसले लेने का सामर्थ्‍य रखते हैं.

-बेनामी संपत्ति कानून क्‍यों नहीं लाया गया? हमारे इरादे थे और हमने इसे लागू किया.

-दुनिया में अब भारत के लिए कहा जा रहा है सोया हुआ हाथी अब जग चुका है. तेजी से आगे बढ़ रहा है.

-आज कोई भी हिंदुस्‍तानी दुनिया में कहीं भी पैर रखता है तो विश्‍व का कोई भी देश उसका स्‍वागत करने को लालायित रहता है.

-भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है.

-दुनिया में अगर कोई भी हिंदुस्‍तानी संकट में है, तो उसे इस बात का हौंसला है कि मेरा देश मेरे लिए खड़ा है.

-आज खेल के मैदान में हमारे नॉर्थ-ईस्‍ट की दमक नजर आ रही है.

-आज नॉर्थ-ईस्‍ट में हाई-वे, रेलवे, एयर-वे और वाटर-वे तेजी से बढ़ रहे हैं.

-हमारा नॉर्थ-ईस्‍ट ऑर्गेनिक हब बन रहा है.

-एक साथ 100 सैटेलाइट छोड़ने वाले वैज्ञानिकों पर कौन गर्व नहीं करेगा.

-हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में नई कीर्तिमान स्‍थापित कर रहा है.

-मां भारत की कोई भी संतान अंतरिक्ष में जाएंगे. आजादी के 75 साल से पहले इस सपने को पूरा करना है.

-और जब यह गगनयान जब अंतरिक्ष में जाएगा, तक विश्‍व के अंदर हम चौथे देश बन जाएंगे, जो मानव तो अंतरिक्ष में पहुंचाने वाले बन जाएंगे.

-देश के 75 साल पूरा होने से पहले किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्‍य रखा है.

-एक बार घर में बीमारी आ जाए तो व्‍यक्ति नहीं, पूरा परिवार बीमार हो जाता है.

-देश के एक-एक व्‍यक्ति को आरोग्‍य का लाभ मुफ्त में मिले, इसलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्‍मान योजना की शुरुआत की है.

-इसका लाभ देश के 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा. उन्‍हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.

-25 सितंबर से इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा.

-इस योजना से छोटे शहरों में अस्‍पताल खुलेंगे.

-90 हजार करोड़ रुपया जो गलत लोगों के पास गलत तरीके से चले जाते थे, वो आज देश की तिजोरी में जाते हैं, जिसका लाभ गरीब लोगों को मिलता है.

-ईमानदार करदाता जो टैक्‍स देता है, उन पैसों से ये योजनाएं चलती हैं. इनका पुण्‍य अगर किसी को मिलता है तो मेरे ईमानदार करदाताओं को मिलता है.

-आज देश ईमानदारी का उत्‍सव लेकर आगे चल रहा है.

-देश में 2013 में डायरेक्‍ट टैक्‍स देने वालों की संख्‍या 4 करोड़ थी.

-आज ये संख्‍या करीब दोगुना होकर पौने 7 करोड़ हो गई है.

-इनडायरेक्‍ट टैक्‍स- 70 साल से हमारे देश में जितने उद्यमी जुड़े थे, उनका आंकड़ा 70 लाख था, लेकिन जीएसटी आने के बाद यह आंकड़ा 1 करोड़ 16 लाख तक पहुंच गया.

-करीब 3 लाख संदिग्‍ध कंपनियों पर ताले लग चुके हैं.

-मैं आज इस मंच से बहादुर बेटियों को एक खुशखबरी देना चाहता हूं. उन्‍हें भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के माध्‍यम से पुरुष अधिकारियों की तरह स्‍थायी कमीशन का तोहफा देता हूं.

-फांसी की खबरें जितनी ज्‍यादा प्रचारित होंगी, राक्षसी प्रवृति के लोग उतना ही डरेंगे.

-कुछ लोगों ने तीन तलाक बिल को संसद में पास नहीं होने दिया.

-ट्रिपल तलाक की कुरीति ने मुस्लिम महिलाओं को डरा रखा है.

-हम गोली और गाली के रास्‍ते नहीं, बल्कि गले लगाकर कश्‍मीरी भाइयों-बहनों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.

-लोग मेरे लिए भी बातें करते हैं, लेकिन आज मैं सार्वजनिक रूप से स्‍वीकार करना चाहता हूं कि मैं बेसब्र हूं, क्‍योंकि कई देश हमसे आगे निकल चुके हूं, मैं अपने देश को उनसे आगे ले जाने के लिए बेसब्र हूं. मुझे मेरे देश को कुपोषण से मुक्‍त कराना है, इसके लिए मैं बेचैन हूं.

-देश अपनी क्षमता और साधनों का उचित लाभ उठाए, इसके लिए मैं व्‍याकुल हूं.

-ये देश न रुकेगा, न झुकेगा, हमें नई ऊंचाईयों तक आगे जाना है.

-अपने मन में एक लक्ष्‍य लिए, मंजिल अपनी प्रत्‍यक्ष लिए, हम तोड़ रहे हैं जंजीरें, हम बदल रहे हैं तस्‍वीरें. ये नवयुग है, ये नवभारत है. खुद लिखेंगे अपनी तकदीर, हम बदल रहे हैं तस्‍वीर. हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.

Trending news