मालवीय, अटल को भारत रत्न का नेताओं और विद्वानों ने किया स्वागत
Advertisement

मालवीय, अटल को भारत रत्न का नेताओं और विद्वानों ने किया स्वागत

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दलगत राजनीति से उपर उठकर कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न दिये जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया।

नई दिल्ली : विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दलगत राजनीति से उपर उठकर कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न दिये जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया।

इस घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां कहा कि यह सम्मान दोनों महान विभुतियों की देश सेवा को ‘पूर्णत: मान्यता प्रदान करना’ है, वहीं कांग्रेस ने इसका स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी कि राजग सरकार इन विभुतियों की ओर से प्रदर्शित ‘राजधर्म’ और ‘धर्मनिरपेक्षता’ का अनुसरण करेगी। कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी अजय माकन ने कहा कि एक हद तक दोनों धर्मनिरपेक्षता और सहिष्णुता की भारतीय विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि वर्तमान सरकार इन विभुतियों के दिखाये गए मार्ग का अनुसरण करेगी।’ वाजपेयी के ‘राजधर्म’ के उल्लेख का जिक्र करते हुए माकन ने कहा कि उम्मीद है कि मोदी सरकार इसे ध्यान में रखेगी और इसका पालन करेगी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और शिक्षाविद् दिवंगत मदन मोहन मालवीय को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, ‘देश के लाखों लोगों के मन की बात पूरी हो गयी। सरकार का यह निर्णय सुखदायी तो है ही लेकिन भारतीय जीवन मूल्यों की रक्षा करने वाले दो महान व्यक्तियों को एक साथ भारत रत्न देकर सरकार ने एक तरह से जीवन मूल्यों एवं उन पर विश्वास रखने वालों का सम्मान किया है।’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से नवाजे जाने के सरकार के फैसले पर कहा, ‘मैं अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत करती हूं।’

वाजपेयी के लम्बे समय के राजनीतिक सहयोगी लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिये जाने के सरकार के निर्णय से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से काफी प्रसन्न हूं कि सरकार ने अटलजी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय किया है।’ जदयू नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाजपेयी को बधाई देते हुए कहा कि संप्रग सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री को यह सम्मान देना चाहिए था।

नीतीश कुमार ने कहा, ‘अटलजी के देश के प्रति योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। मैं उन्हें बधाई देता हूं। हम भी चाहते थे कि अटलजी को भारतरत्न मिले। संप्रग सरकार को उन्हें यह सम्मान देना चाहिए था।’ नोबेल पुरस्कार एवं भारत रत्न से सम्मानित विख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा कि यह समाचार सुनकर वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘वह राजनेता हैं और मैं समझता हूं कि वह हर संभव तरीके से सम्मानित किये जाने के हकदार हैं। किसी को भी उनके मानवीय गुणों की प्रशंसा करने के लिए उनकी नीतियों से सहमत होने की जरूरत नहीं है।’

असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने भी इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘वाजपेयी और मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा किये जाने का निर्णय सुनकर काफी प्रसन्न हूं। सभी लोग जानते हैं कि मालवीय जी शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता सेनानी थे जबकि वाजपेयी जी प्रधानमंत्री रहे और दूसरे दल से होने के बावजूद उन्होंने मेरी मदद की। मैं उनका व्यक्तिगत रूप से काफी आभारी हूं।’

वाजपेयी को देश के महान वक्ताओं में से एक बताते हुए केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और दक्षिणपूर्वी एशिया में शांति के प्रति प्रतिबद्ध रहे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसे राजग सरकार का सर्वश्रेष्ठ फैसला करार दिया। उन्होंने कहा, ‘आज हम इस बात से प्रसन्न हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिया गया। यह नरेन्द्र मोदी और उनके कैबिनेट का सर्वश्रेष्ठ निर्णय है।’

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘अटलजी पहले ही हमारे लिए भारतरत्न रहे हैं। लोग उनसे प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। यह घोषणा औपचारिकता है।’ शरद यादव ने कहा, ‘मैं इस घोषणा से काफी प्रसन्न हूं। मालवीय जी की भारत के स्वतंत्रता में बड़ी भूमिका रही है और उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसी महान संस्था स्थापित की। अटलजी के साथ मैंने काफी समय काम किया और भाजपा में होने के बाद भी वह भारत की गंगा जमुनी तहजीब का सम्मान करते थे।’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने केंद्र के निर्णय का स्वागत किया। मदन मोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय ने कहा कि वाजपेयी और मालवीय का सभी वर्गों के लोग सम्मान करते हैं। ‘मैं मोदी को बधाई देता हूं जिन्होंने वाराणसी आकर मालवीय जी को पुष्पांजलि अर्पित की।’ लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने वाजपेयी और मालवीय को भारत रत्न देने के मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत किया।

Trending news