मौत से पहले पिता को भेजे थे WhatsApp मैसेज, फिर ट्रेन से कट गया कॉलेज स्टूडेंट
Advertisement

मौत से पहले पिता को भेजे थे WhatsApp मैसेज, फिर ट्रेन से कट गया कॉलेज स्टूडेंट

आरोप है कि कॉलेज का एक प्रोफेसर स्टूडेंट हेमंत से परीक्षा में पास कराने के एवज में हर सेमेस्टर 5000 रुपए मांग रहा था.

घटनास्थल से मृतक स्टूडेंट के कॉलेज का आईडी कार्ड भी मिला.

नई दिल्ली: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक इंजीनियरिंग के एक छात्र ने ट्रेन से कट के खुदकुशी कर ली. छात्र के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृतक आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला था.

शव के पास से मिले कॉलेज आईकार्ड से छात्र की पहचान हेमंत कुमार नल्ली के रूप में हुई है. वह पुणे के नेशनल फायर सर्विस कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा था. हालांकि, उसका दिल्ली में आकर सुसाइड करने की वजह को लेकर रहस्य बना हुआ है.

fallback
मृत स्टूडेंट का सुसाइड नोट.

सूचना मिलने पर स्टेशन पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया है. अब मृतक के परिजनों के दिल्ली आने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पिता को भेजे थे मैसेज
खुदकुशी करने से पहले छात्र ने अपने पिता को वॉट्सऐप मैसेज भी भेजे थे. छात्र ने अपने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर आरोप लगाया कि सेमेस्टर परीक्षा में पास करने के एवज उससे 35000 रुपये की मांग की थी. छात्र के पिता ने वहां लोकल पुलिस थाने में एक दिसंबर को बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Trending news