कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए राहुल गांधी का पहला VIDEO आया सामने, दिख रहे हैं कुछ ऐसे
Advertisement

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए राहुल गांधी का पहला VIDEO आया सामने, दिख रहे हैं कुछ ऐसे

शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर कैलाश पर्वत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में राहुल ने लिखा, 'शिव ब्रह्मांड हैं.'

फोटो साभार : ANI

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं. कैलाश यात्रा पर गए राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में राहुल गांधी स्थानीय लोगों और कैलाश यात्रा पर आए अन्य लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में राहुल गांधी जीन्स, जैकेट और स्पोर्ट्स शूज में नजर आ रहे हैं. इतना ही एक तस्वीर में राहुस गांधी के हाथों में एक डंडा नजर आ रहा है, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी इसी के सहारे कैलाश पर चढ़ रहे हैं.

राहुल की कैलाश यात्रा का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किया गया है. इस वीडियो में राहुल गांधी वहां पर मौजूद कुछ लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

 

कैलाश यात्रा पर जाने के बाद से ही राहुल गांधी अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर वहां की तस्वीरों को साझा कर रहे हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर कैलाश पर्वत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में राहुल ने लिखा, 'शिव ब्रह्मांड हैं.'

 

 

 

यह भी पढ़ें : कैलाश मानसरोवर यात्रा: क्या राहुल गांधी के नए आस्तिक कवच को भेद पाएगी बीजेपी

 

 

 

कैलाश पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात-राहुल
इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, 'इस विशालकाय पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात है.' इससे पहले राहुल ने ट्वीट किया था कि एक इंसान कैलाश की यात्रा तभी कर सकता है जब उसे बुलावा आता है, मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला. आगे उन्होंने लिखा, 'मुझे जो कुछ भी यहां पर देखने का मौका मिलेगा मैं देखूंगा और आपके साथ शेयर भी करूंगा.'

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को कर्नाटक की यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान बाईं ओर तेजी से झुक गया और तेजी से नीचे आने लगा था इसके बाद हालांकि विमान संभल गया और सुरक्षित नीचे उतरा. इसके तीन दिन बाद 29 अप्रैल को गांधी ने एक रैली के दौरान कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने की घोषणा की थी. 

ये भी देखे

Trending news