Bhupesh Baghel On Rahul Gandhi: भूपेश बघेल का बयान, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए
Advertisement
trendingNow11149712

Bhupesh Baghel On Rahul Gandhi: भूपेश बघेल का बयान, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालना चाहिए.

Bhupesh Baghel On Rahul Gandhi: भूपेश बघेल का बयान, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने की वकालत की. उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करती है और इस पद के लिए चुनाव लड़ने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) इस समय कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं. साल 2019 के लोक सभा चुनावों में पार्टी के लगातार दूसरी बार हार का सामना करने पर राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं. 

  1. भूपेश बघेल ने की राहुल गांधी की वकालत
  2. इंटरव्यू में अध्यक्ष पद को लेकर दिया बयान 
  3. सोनिया गांधी बनी थीं अंतरिम अध्यक्ष

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

बघेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'कांग्रेस (Congress) के संगठनात्मक चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है और जो चुनाव लड़ना चाहते हैं वे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए स्वतंत्र हैं. मेरा मानना है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) के रूप में कार्यभार संभालना चाहिए.' उनकी टिप्पणी तब आई है, जब 23 नेताओं के समूह (G-23) ने पार्टी संगठन में आमूल-चूल बदलाव का आह्वान किया है. 

ये भी पढें: 26 साल से मौत का झांसा देने वाला शातिर नक्सली दिल्ली में हुआ गिरफ्तार

कांग्रेस में बदलाव की मांग बढ़ी

हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस में बदलाव की मांग बढ़ गई है. पार्टी को पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के हाथों सत्ता गंवानी पड़ी. हाल के विधान सभा चुनावों में मिली हार के बारे में बघेल ने कहा, 'चुनाव आते हैं और जाते हैं, हमें इससे निराश नहीं होना चाहिए. हमें आगे बढ़ना चाहिए.' पिछले महीने, कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने फैसला किया कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने तक पार्टी का नेतृत्व करती रहेंगी. 

पार्टी के हित में 'हर बलिदान के लिए' तैयार

सोनिया गांधी ने भी कहा था कि वह पार्टी के हित में 'हर बलिदान के लिए' तैयार हैं. सीडब्ल्यूसी ने उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए उनसे पार्टी को मजबूत करने और अगले दौर के चुनावों से पहले राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्काल सुधारात्मक बदलाव करने का आग्रह किया. कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं, इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पार्टी का एक नया पार्टी अध्यक्ष होगा और उसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के पूर्ण सत्र में अक्टूबर तक सीडब्ल्यूसी के चुनाव होंगे. अंतरिम अध्यक्ष के रूप में फिर से पार्टी की बागडोर संभालने वाली सोनिया गांधी ने भी अगस्त 2020 में नेताओं के एक वर्ग (जी-23) द्वारा खुले विद्रोह के बाद पद छोड़ने की पेशकश की थी, लेकिन तब भी सीडब्ल्यूसी ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया था. 

ये भी पढें: डॉक्टर ने 6 साल के बच्चे को दी नई जिंदगी, फेफड़े से निकाला दांत

पार्टी में की थी बदलाव की मांग

अगस्त 2020 में, कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर संगठन में आमूल-चूल बदलाव करने और जमीन पर सक्रिय नेतृत्व (Leadership) की मांग की थी. पत्र में उन्होंने लोक सभा और राज्य चुनावों में लगातार विफलताओं को देखते हुए पार्टी के भीतर बदलाव की मांग की थी. समय के साथ नेताओं की मांग तेज हो गई और गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) और कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता कई मौकों पर पार्टी के रुख की अवहेलना करते रहे. 

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news