केरल की यात्रा करेंगे राहुल, मछुआरों और रबड़ उत्पादकों से मिलेंगे
Advertisement

केरल की यात्रा करेंगे राहुल, मछुआरों और रबड़ उत्पादकों से मिलेंगे

जनता तक अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयासों के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को केरल में मछुआरों और रबड़ उत्पादकों की समस्याओं पर बात करेंगे।

केरल की यात्रा करेंगे राहुल, मछुआरों और रबड़ उत्पादकों से मिलेंगे

नई दिल्ली : जनता तक अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयासों के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को केरल में मछुआरों और रबड़ उत्पादकों की समस्याओं पर बात करेंगे।

किसानों, मध्यवर्गीय फ्लैट खरीदारों और पूर्व सैनिकों से बातचीत करने के बाद राहुल बुधवार को केरल के तटीय त्रिसूर जिले में चवाक्कड तट पर मछुआरों से बातचीत करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष के दफ्तर से जारी एक विज्ञप्ति के अुनसार इसी दिन वह एर्नाकुलम जिले के अलूवा में रबड़ उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

राहुल गांधी केरल की अपनी यात्रा कल से शुरू कर रहे हैं जब वे कोझिकोड में प्रदेश युवा कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करेंगे। केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Trending news