आदर्श ग्राम योजना : राहुल ने पीएम मोदी से पूछा- फंड कहां हैं
Advertisement

आदर्श ग्राम योजना : राहुल ने पीएम मोदी से पूछा- फंड कहां हैं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक गांव को बदलने से पूरे देश के गांवों का विकास नहीं हो सकता और इस योजना को ऊपर से थोपा नहीं जाना चाहिए।

आदर्श ग्राम योजना : राहुल ने पीएम मोदी से पूछा- फंड कहां हैं

रायबरेली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक गांव को बदलने से पूरे देश के गांवों का विकास नहीं हो सकता और इस योजना को ऊपर से थोपा नहीं जाना चाहिए।

राहुल ने योजना के लिये धन का स्पष्ट प्रावधान नहीं किये जाने का आरोप भी लगाया और कहा कि केन्द्र ने अब तक यह नहीं बताया है कि इस योजना के लिए धन कहां से और कितनी मात्रा में आएगा।

राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना के लिये खुद गोद लिये गये जगदीशपुर गांव में आयोजित जनसभा में कहा, ‘योजना के तहत मैंने गांव चुन लिया, मगर सचमुच में मेरी सोच अलग है। मेरी सोच हर गांव को शक्ति देने की है, एक गांव को नहीं। एक गांव के मॉडल बन जाने से हिन्दुस्तान के सारे छह लाख गांव नहीं बदलने वाले हैं। मेरे संसदीय क्षेत्र में 700 गांव हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरी सोच है कि अगर एक-एक गांव को बदलना है तो हमें गांव की जनता को शक्ति देनी होगी। कमी यह है कि आपके हाथ में शक्ति नहीं है। ऊपर से देश चलाया जा रहा है। हम मनरेगा, आरटीआई लाये, हिन्दुस्तान के हर व्यक्ति के लिये अधिकार लाये। मेरी सोच है कि हर व्यक्ति को शक्ति और अधिकार देना है।’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केन्द्र से सवाल किया, ‘मुझे अच्छी तरह समझ नहीं आया कि आपने योजना तो बनायी मगर इसके लिये कोष (फंड्स) क्या हैं, आप इस योजना के लिये कितना पैसा भेज रहे हैं, यह भी तो बता दीजिये। अगर विकास करना है तो कुछ ना कुछ फंड की भी जरूरत होती है।’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘जिस प्रकार से आप गांव साफ करते हैं, वह आपकी जिम्मेदारी है। आपका गांव है, आपका घर है। यह आपका देश है। हम यह भी चाहते हैं कि गांव साफ रहे। लेकिन मेरी सोच है कि इसे ऊपर से आप पर थोपा नहीं जाना चाहिये।’

Trending news