इलाहाबाद-आनंद विहार तथा आगरा छावनी–जम्मूतवी के बीच होगा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन
Advertisement

इलाहाबाद-आनंद विहार तथा आगरा छावनी–जम्मूतवी के बीच होगा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन

गर्मी की छुट्टियों के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 

रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए भारतीय रेलवे स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए भारतीय रेलवे इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद तथा आगरा छावनी – जम्मूतवी- आगरा छावनी स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी. भारतीय रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार 04117/04118 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन 28.06.2019 को इलाहाबाद से रात्रि 8.30 बजे प्रस्थान करेगी. 

उन्‍होंने बताया कि यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29.06.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से प्रात: 7.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन सांय 5.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी. उन्‍होंने बताया कि इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित 2 टीयर, 5 वातानुकूलित 3 टीयर, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान श्रेणी के कोच होंगे. 

भारतीय रेल के अनुसार यह स्‍पेशल ट्रेन मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. उन्‍होंने बताया कि इलाहाबाद-आनंद विहार की तरह, भारतीय रेलवे 04193/04194 आगरा छावनी – जम्मूतवी- आगरा छावनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करेगी. 04193 आगरा छावनी-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 05.07.2019 से 26.07.2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को आगरा छावनी से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान करेगी. 

उन्‍होंने बताया कि यह ट्रेन अगले दिन मध्यरात्रि 1.25 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04194 जम्मूतवी-आगरा छावनी  साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 06.07.2019 से 27.07.2019 तक प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 9.00 बजे आगरा छावनी पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक वातानुकूलित 2 टीयर, 5 वातानुकूलित 3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी और 2 दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के कोच होंगे. 

भारतीय रेलवे के अनुसार, 04193/04194 आगरा छावनी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में मथुरा जं0, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. उन्‍होंने बताया कि इन ट्रेनों के परिचालन से उन मुसाफिरों को मदद मिलेगी, जिन्‍हें आपात स्थिति में यात्रा करनी पड़ रही है. 

Trending news