आमदनी बढ़ाने के लिए अब स्टेशनों का कचरा बेचेगा रेलवे
Advertisement
trendingNow1296108

आमदनी बढ़ाने के लिए अब स्टेशनों का कचरा बेचेगा रेलवे

किराये के अलावा अन्य स्रोतों से आय अर्जित करने की योजना पर काम कर रही रेलवे पूरे देश में स्टेशनों पर पैदा होने वाले कचरे को बेचने के प्रस्ताव पर काम कर रही है।

आमदनी बढ़ाने के लिए अब स्टेशनों का कचरा बेचेगा रेलवे

नई दिल्ली : किराये के अलावा अन्य स्रोतों से आय अर्जित करने की योजना पर काम कर रही रेलवे पूरे देश में स्टेशनों पर पैदा होने वाले कचरे को बेचने के प्रस्ताव पर काम कर रही है।

किराये के अतिरिक्त स्रोतों से राजस्व अर्जित करने के लिए उपाय तलाशने के काम में शामिल रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम एक कचरा प्रबंधन समूह के प्रस्ताव का अध्ययन कर रहे हैं जिसने रेलवे स्टेशनों पर इकट्ठा होने वाले कचरे को डेढ़ रपये प्रति किलोग्राम में खरीदने की पेशकश की है।’ 

रेलवे ने यात्री किरायों और माल भाड़े के अतिरिक्त स्रोतों से राजस्व प्राप्त करने के तरीके खोजने के लिए एक अलग गैर-किराया राजस्व निदेशालय बनाया है। कचरा प्रबंधन कंपनी 24 घंटे स्टेशनों से कचरा एकत्रित करेगी।

अधिकारी ने कहा, ‘कचरे को एकत्रित करना और उसका निस्तारण करना कंपनी की जिम्मेदारी है। उर्जा और खाद पैदा करने के लिए इस कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा।’ प्रस्ताव के अनुसार कचरा एकत्रित करने में शामिल कर्मचारियों के बीमे की और स्टेशनों पर कचरापेटियों से इसे ले जाने के लिए काले प्लास्टिक बैगों के प्रावधानों की जिम्मेदारी कचरा प्रबंधन कंपनी की होगी।

कंपनी ने 12 स्टेशनों पर कचरा इकट्ठा करने के काम की पेशकश की है जिनमें अमृतसर, अंबाला, हरिद्वार, जम्मू, कटरा, देहरादून, मुरादाबाद, सहारनपुर, सीएसटी, मुंबई सेंट्रल और दादर हैं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news