डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामडा गांव से गुजर रही बारात की बस पर करीब 40 हथियारबंद हमलावरों ने बीती रात हमला बोल दिया. अचानक हुई घटना से घबराए बाराती जान बचाकर भाग गए, लेकिन करीब 25 बारातियों को गंभीर चोटें आई है.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामडा गांव से गुजर रही बारात की बस पर करीब 40 हथियारबंद हमलावरों ने बीती रात हमला बोल दिया. अचानक हुई घटना से घबराए बाराती जान बचाकर भाग गए, लेकिन करीब 25 बारातियों को गंभीर चोटें आई है.
यह भी पढ़ें-दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई, 40-50 हमलावरों के साथ घर पर बोला धावा
वहीं 4 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. बाराती पवन ने बताया की सुराता डाल कुंजेला निवासी मुकेश पुत्र मोहन रोत की बरात कल सुबह उदयपुर जिले के मसारो का ओबरी गांव में गई थी. मसारो को ओबरी निवासी दुल्हन प्रियंका से शादी के बारात लौट रही थी. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र में की रास्ते में माथू गामड़ा गांव से जब बारात की बस, पिकअप व दूल्हा दुल्हन बोलेरो जीप गुजर रही थी. इसी दौरान सामने से लठ, बोतले व धारदार हथियारों से लैस होकर करीब 35 से 40 हमलवार आये.
हमलावरों ने वाहनों को जबरन रूकवाकर हमला बोल दिया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन की बोलेरो गाड़ी तो आगे निकल गई, लेकिन हमलावरों ने बारात की बस को रूकवाकर तोड़फोड़ व बारातियों से मारपीट शुरू कर दी. इधर अचानक हुए हमले से घबराए बस के कुछ बाराती जान बचाकर भागने लगे, लेकिन करीब 25 बच्चे बूढ़े जवान जो मिले सभी को जमकर बदमाशों ने बुरी कदर से पीटा.
इतना ही नहीं बदमाशों ने एक पिकअप में सवार कन्यादान का सामान भी हमलावरों ने तोड़फोड़ दिया. वहीं कई लोगों से लूटपाट की और भाग गए. इधर मारपीट में करीब 25 बाराती घायल हो गए. मुश्किल से बाराती जैसे- तैसे डूंगरपुर सदर थाने पहुंचे जहां बारातियों ने पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. वहीं घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां 4 की स्थिति गंभीर है वही शेष करीब 25 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इधर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और हमलवारो की तलाश की जा रही है.
Reporter- Akhilesh Sharma