क्या आप जानते हैं महराणा प्रताप के बारे में ये बाते?

महराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 में राजस्थान के कुंभलगढ़ जिले में हुआ था.

महराणा प्रताप के वीरता और साहस से पूरी दुनिया रुबरू है.

महराणा प्रताप सम्राट राणा उदय सिंह के पुत्र थे.

1572 में पिता के मृत्यु के बाद,उन्होंने शासन किया.

महराणा प्रताप की माता का नाम जयवंता बाई था.

महराणा प्रताप की 11 रानियां और कुल 22 संताने थे.

महराणा प्रताप ने मुगलों को हर बार युध्द में मात दिया था.

हल्दीघाटी के युध्द के बाद महाराणा प्रताप कई सालों के लिए वन में चले गए थे.

महराणा प्रताप के घोड़े का नाम चेतक था,जो उन्हीं के तरह बाहादुर था.

महराणा प्रताप की मुख्य महारानी अजबदे पंवार थी.

VIEW ALL

Read Next Story