यूपी की 10 सीटें, पश्चिम बंगाल की 5, कर्नाटक की 4, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2 और केरल व छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट शामिल है.
Trending Photos
नई दिल्ली : 6 राज्यों की 26 राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी है. इन सीटों पर शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू हुई वोटिंग प्रकिया शाम चार बजे खत्म हुई. जिन 6 राज्यों की 25 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव हुए उनमें यूपी की 10 सीटें, पश्चिम बंगाल की 5, कर्नाटक की 4, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2 और केरल व छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट शामिल है. गौरतलब है कि 16 राज्यों से कुल 58 सीटों के लिए राज्यसभा सदस्य चुने जाने हैं, इनमें से 25 से ज्यादा प्रत्याशियों को पहले ही निर्विरोध चुना जा चुका है. जिन उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना है उनमें बिहार और महाराष्ट्र से 6-6, मध्यप्रदेश से 5, आंध्रप्रदेश, राजस्थान और ओडिशा से 3-3 और हरियाणा, उत्तराखंड से एक-एक सदस्य शामिल हैं.
आज जिन राज्यों में वोटिंग हुई उनमें से सबसे पहले आए नतीजों में छत्तीसगढ़ की एक सीट पर बीजेपी की सरोज पांडे ने जीत दर्ज की है. जिन्होंने कांग्रेस के लेेखराम साहू को हराया है.
ताजा अपडेट-
- दूसरी वरीयता के वोटों के आधार पर हारे बीएसपी प्रत्याशी
- बीजेपी के अनिल अग्रवाल ने बीएसपी के बीआर अंबेडकर को हराया
- दूसरी वरीयता भीम राव अंबेडकर को सिर्फ एक वोट मिला
- दूसरी वरीयता में अनिल अग्रवाल को 300 से ज्यादा वोट मिले
- दूसरी वरीयता में बीजेपी उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है
- पहली वरीयता में भीम राव अंबेडकर को मात्र 32 वोट मिले थे
- बीजेपी के अनिल अग्रवाल को पहली वरीयता में 16 वोट मिले
- 10वीं सीट पर बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीमराव अंबेडकर में मुकाबला
- समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने भी जीत दर्ज कर ली है.
- बीजेपी ने यूपी की 8 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है
- बीजेपी के सकलदीप राजभर भी जीत गए है, राजभर को भी 37 वोट मिले
- जीवीएल नरसिंह राव और जेटली को 37-37 वोट मिले
- जीवीएल नरसिंह राव और अरुण जेटली भी जीते
- बीजेपी के अनिल जैन जीते, जैन को 37 वोट मिले
- सुभासपा के 2 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
- कैलाश सोनकर ने बीएसपी और त्रिवेणीराम ने सपा को वोट किया
- सुभासपा बीजेपी की सहयोगी पार्टी है
- सुभासपा के अध्यक्ष हैं ओमप्रकाश राजभर
- तेलंगाना में टीआरएस ने तीनों सीटें जीत ली है
- टीआरएस के बी प्रकाश, जे संतोष कुमार, एबी लिंग्य्या यादव जीते
- झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस की एक-एक सीट पर जीत
- कर्नाटक में कांग्रेस की 3 और बीजेपी ने 1 सीट पर जीत
- बीएसपी और बीजेपी ने दोनों विधायकों के वोट रद्द करने की अपील की थी
- पर्चे पर कुछ लिखने की वजह से दोनों का वोट रद्द कर दिया गया है.
- अनुमान है कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के नतीजे आज नहीं आ सकेंगे
- केंद्रीय चुनाव आयोग ने पत्र जारी कर शुरू कराई मतगणना
- झारखंड में वोटों की गिनती पर रुकी, जेवीएम विधायक पर क्रॉस वोटिंग का आरोप
- कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
- टीएमसी के नदीम उल हक और शांतनू ने भी जीत दर्ज की है.
- पश्चिम बंगाल की चौथी और पांचवी राज्यसभा सीट पर भी टीएमसी की जीत
- पश्चिम बंगाल से ही कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी भी चुनाव जीत गए है.
- टीएमसी के ही शुभाशीष चक्रवर्ती भी चुनाव जीत गए हैं.
- पश्चिम बंगाल की 5 राज्यसभा सीटों पर हुई वोटिंग में टीएमसी के अबीर रंजन विश्वास जीत गए है
- टीडीपी नेता सीएम रमेश निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए हैं.
- यूपी में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
- कर्नाटक की 4 सीटों पर भी वोटों की गिनती शुरू नहीं हो सकी है.
- जेडीएस ने चुनाव आयोग से गड़बड़ी की शिकायत की है.
- बीएसपी और एसपी ने मांग की है बीएसपी विधायक अनिल सिंह और एसपी विधायक नितिन अग्रवाल का वोट कैंसिल किया जाना चाहिए.
- आरोप है किन इन दोनों विधायकों ने बैलेट पेपर पोलिंग एजेंट को नहीं दिखाया है.
- यूपी में वोटों की गिनती अभी तक शुरू नहीं हो सकी है
- महाराष्ट्र से ही बीजेपी के वी मुरलीधरन और शिवसेना के अनिल देसाई भी जीते
- महाराष्ट्र से कांग्रेस के कुमार केतकर भी निर्विरोध जीते
- महाराष्ट्र से बीजेपी के नारायण राणे और प्रकाश जावड़ेकर निर्विरोध जीते.
- महाराष्ट्र से ही एनसीपी की वंदना च्वहाण निर्विरोध जीतीं
- समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने वोटिंग पर ऐतराज जताया है.
- यूपी में चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती की इजाजत नहीं दी है.
- यूपी इलेक्शन कमीशन ने बैलेट पेपर में आपत्तियों को देखते हुए नहीं दी है काउंटिंग की इजाजत
- सरोज पांडे ने कांग्रेस के लेखराम साहू को हराया है.
-छत्तीसगढ़ की इकलौती सीट पर सरोज पांडे राज्यसभा चुनाव जीत गई हैं. सरोज पांडे बीजेपी की प्रत्याशी थीं.
#UttarPradesh: Election Commission has not given permission to begin the counting of votes for Rajya Sabha election due to some objections in ballot papers. Counting to begin only after EC gives clearance.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2018
यूपी पर है नजर
सबसे दिलचस्प मुकाबला यूपी में है जहां बीजेपी ने 9 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं वहीं सपा और बीएसपी ने एक-एक प्रत्याशी को खड़ा किया है. बीजेपी के 8 और सपा के इकलौते प्रत्याशी की जीत तो निश्चित है लेकिन मामला 10वीं सीट पर फंसा है. यहां मुकाबला बीजेपी और बीएसपी के बीच है. सपा ने वादा किया था कि उसके विधायक बीएसपी प्रत्याशी को वोट करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सपा के समर्थक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या ने सपा प्रत्याशी जया बच्चन को वोट किया है. निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या ने बीएसपी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव का समर्थक हूं बीएसपी नहीं. उन्होंने कहा 'मैंने जया बच्चन को वोट दिया है.'
वहीं निर्दलीय विधायक, निषाद पार्टी और सपा के ही एक विधायक ने बीजेपी के पक्ष में वोट देने की घोषणा की है. यहां तक की एक बीएसपी विधायक ने भी बीजेपी के लिए वोट करने की बात कैमरे के सामने कबूली है. बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी को वोट डाला. उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी को वोट दिया है. उन्होंने आगे कहा कि 'मैं योगी जी को वोट दे रहा हूं. मैंने अंतरात्मा की की आवाज पर वोट दिया.' इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि वह बीजेपी को वोट देंगे. वहीं, सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी कॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी को वोट दिया.
इसके बाद निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने कहा कि 'हम महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) के आदेश का पालन करने जा रहे हैं. महाराज जी हमारे अभिभावक हैं. यह अंतररात्मा की आवाज है. उनकी एक साल की कार्यशैली को देखते हुए हम उनके हाथों को मजबूत करने जा रहे हैं. बीजेपी की 9 सीटें पक्की हैं.' उधर, निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा ने भी बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की.
भाजपा के 9 उम्मीदवार जीतेंगे- सपा विधायक
वहीं, इन चुनावों में मतभेद भी खुलकर सामने आए. वहीं, सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी बीजेपी को वोट दिया. नितिन अग्रवाल ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा के 9 उम्मीदवार जीतेंगे. सपा-बसपा ने उपचुनाव में जो गठबंधन किया, वह सही नहीं है और जनता इन्हें करारा जवाब देगी. मैं यही कहना चाहता हूं कि जो पार्टी समाज की सेवा करने वालों की बजाय मनोरंजन करने वालों को उम्मीदवार बनाए, वह हार का मुंह ही देखेगी.
All the 9 candidates of BJP will win. SP insulted their worker & people will answer them for choosing a candidate that entertains the society rather than one who serves the society: Nitin Agrawal, BJP (son of Naresh Agrawal) #RajyaSabhaElections pic.twitter.com/UGCRm6hciZ
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2018
यूपी से राज्यसभा में बीजेपी के नौ सदस्यों की एंट्री होगी- मौर्या
यूपी में राज्यसभा की दस सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की प्रत्येक सीट के लिए 37 विधायकों के मत की दरकार होती है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 'केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी में बीजेपी सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेगी. इस बार यूपी से राज्यसभा में बीजेपी के नौ सदस्यों की एंट्री होगी.'
UP में चुनाव निर्णायक
दरअसल, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी की तरफ से एक-एक अतिरिक्त उम्मीदवार उतार दिया, जिसके बाद राज्यसभा चुनाव का मुकाबला काफी रोचक हो गया. चुनाव से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी को हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया. बांदा जेल में बंद बसपा के विधायक मुख्तार अंसारी और फिरोजाबाद जेल में बंद सपा के विधायक हरिओम यादव राज्यसभा चुनाव में वोट देने पर रोक लगा दी, जिससे दोनों पार्टियों का एक-एक वोट कम हो गया है. दोनों पार्टियों के लिए उपचुनाव के नतीजों के बाद ये चुनाव किसी अग्निपरिक्षा से कम नहीं है, क्योंकि एक बार फिर सपा और बसपा के गठबंधन की सियासी ताकत के मायनों को आंकने में ये चुनाव निर्णायक होगा और अगर 'क्रॉस वोटिंग' हुई तो विपक्ष के लिए मुसीबत बढ़ सकती है.
Kolkata: MLAs queue up at the state assembly to cast their votes for #RajyaSabhaElections, 5 seats are being contested from West Bengal. pic.twitter.com/ODHVpYYHPW
— ANI (@ANI) March 23, 2018
BJP will win all the nine Rajya Sabha seats where we have fielded our candidates. Nine more BJP candidates will make entry to #RajyaSabha from #UttarPradesh this time: Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya pic.twitter.com/7w4IWoWFRW
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2018
#Visuals from Telangana assembly ahead of voting for three #RajyaSabha seats from the state pic.twitter.com/Uh3atyBHil
— ANI (@ANI) March 23, 2018
Voting underway at #Chhattisgarh Legislative Assembly in Raipur for one #RajyaSabha seat from the state pic.twitter.com/zOPhUvXZBP
— ANI (@ANI) March 23, 2018
Voting underway at Vidhan Soudha in Bengaluru for four #RajyaSabha seats from #Karnataka pic.twitter.com/dwKsAPwwDc
— ANI (@ANI) March 23, 2018
यह भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव : BSP को झटका, मुख्तार अंसारी के वोट डालने पर कोर्ट ने लगाई रोक
सपा ने जया बच्चन और बसपा ने भीमराव अंबेडकर को बनाया है उम्मीदवार
सपा ने अपनी मौजूदा राज्यसभा सदस्य जया बच्चन को और बसपा ने भीमराव अंबेडकर को उम्मीदवार बनाया. बसपा उम्मीदवार को 47 विधायकों वाली सपा के शेष 10 विधायकों का समर्थन देने की पार्टी नेतृत्व ने पहले ही घोषणा कर दी, लेकिन क्रॉस वोटिंग की आशंका के कारण बसपा प्रमुख मायावाती ने सपा नेतृत्व से बसपा उम्मीदवार को वोट देने वाले दस विधायकों की सूची मांगी.
सपा-बसपा उम्मीदवार को कांग्रेस-रालोद का समर्थन
सपा के अलावा बसपा उम्मीदवार को कांग्रेस और रालोद के विधायकों का भी समर्थन देने की घोषणा संबद्ध दलों द्वारा पहले ही कर दी गई. चुनावी दौड़ में भाजपा के उम्मीदवारों में अरुण जेटली, अशोक बाजपेई, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, जीवीएल नरसिंहाराव और अनिल कुमार अग्रवाल शामिल हैं. निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए उम्मीदवारों में केन्द्रीय मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर सहित सात मंत्री शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः राज्यसभा: 10वें प्रत्याशी की हार-जीत से तय होगा, 2019 में SP-BSP और BJP का गेम-प्लान
केेेेरल में भी उपचुनाव आज
केरल से जेडीयू के राज्यसभा सदस्य एम पी वीरेन्द्र कुमार के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी उपचुनाव हुआ. इससे पहले राज्यसभा की बाकी 33 सीटों पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण इनका 15 मार्च को ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.