राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने किया 9 उम्मीदवार के नाम का ऐलान, चौंकाने वाले हैं कुछ नाम
Advertisement
trendingNow1379676

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने किया 9 उम्मीदवार के नाम का ऐलान, चौंकाने वाले हैं कुछ नाम

देशभर से राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होगा. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं.

राज्यसभा चुनावों के लिए नामाकंन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है

नई दिल्ली: राज्यसभा के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिन नामों पर दांव खेला है उनमें कुछ नाम चौंकाने वाले हैं. खास बात यह है इन नामों में प्रोफेशनल, पत्रकार, वकील, पिछड़े वर्ग, दलित कवि, ब्राह्मण, मुसलमान और पार्टी के दो वफादार कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है. कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक से जिन 3 नेताओं को टिकट दिया है उनमें जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नासिर हुसैन, दलित कवि एल. हनुमंथिया और वोक्कालिगा लीडर जीसी चंद्रशेखर के नाम फाइनल किए हैं.

  1. 23 मार्च को होगा 58 सीटों के लिए चुनाव
  2. कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट
  3. आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है

कर्नाटक में होगा रोचक मुकाबला
खास बात यह है कि कर्नाटक में पार्टी राज्यसभा की 2 सीटें तो आसानी से जीत सकती है लेकिन तीसरी सीट पर उसे अतिरिक्त वोट की जरूरत पड़ेगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस आलाकमान को भरोसा दिलाया है कि वह जनता दल सेक्युलर के कुछ वोटों को तोड़कर कांग्रेस के उम्मीदवार को जिता देंगे. हालांकि कर्नाटक में एचडी देवगौड़ा ने अपने उम्मीदवार के लिए कांग्रेस से समर्थन मांगा था लेकिन सिद्धरमैया ने जनता दल सेक्युलर को ठेंगा दिखा दिया और पार्टी ने तीसरा उम्मीदवार भी खड़ा कर दिया है, अब कर्नाटक का चुनाव रोचक हो गया है. 

गुजरात में महिला उम्मीदवार 
गुजरात से कांग्रेस ने नारायण भाई राठवा और महिला उम्मीदवार आमि याग्निक पर दांव लगाया है. नारायण भाई राठवा यूपीए-1 की सरकार में रेल राज्यमंत्री थे लेकिन 2014 का लोकसभा चुनाव वह हार गए थे. डॉक्टर नारायण भाई राठवा सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के करीबी माने जाते हैं और माना जा रहा है कि टिकट उन्होंने ही दिलाया है, वहीं आमि याग्निक का नाम चौंकाने वाला है क्योंकि उन को टिकट मिल जाएगा इसकी उम्मीद गुजरात कांग्रेस के नेताओं को नहीं थी. याग्निक मीडिया पैनलिस्ट हैं और पेशे से वकील है. यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी भी मजबूत दावेदार थे लेकिन उनको लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कह दिया गया. 

झारखंड से फिर धीरज साहू 
झारखंड से पार्टी ने एक बार फिर धीरज साहू पर दांव लगाया है. धीरज साहू इससे पहले भी दो बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. धीरज साहू झारखंड के बड़े शराब व्यापारी हैं. धीरज साहू की जीत भी जेएमएम के अतिरिक्त वोटों से ही संभव हो पाएगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन पिछले हफ्ते राहुल गांधी से दिल्ली में राज्यसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बातचीत करने आए थे. राहुल से मुलाकात के बाद कांग्रेस और जेएमएम का राज झारखंड में गठबंधन हो गया है और धीरज साहू की जीत में कोई बाधा नहीं है. 

राज्यसभा चुनाव : यूपी में तीन दलों पर सवार होकर पार होगी BSP की नैया

मध्य प्रदेश से कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के नेता और पूर्व मंत्री रामजी पटेल को टिकट दिया है. रामजी पटेल काफी वक्त से राजनीति में हाशिये पर चल रहे थे और एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के अंदर काम कर रहे थे. राहुल गांधी ने इन को टिकट देकर एक यह दिखाने की कोशिश की है कि पार्टी आम कार्यकर्ता को भी उच्च सदन में भेजना चाहती है. रामजी पटेल किसी जमाने में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेहद करीबी रहे थे.

...तो इसलिए मायावती ने अपने चिर दुश्‍मन SP से किया तालमेल?

राजीव शुक्ला का नाम कटा
वहीं कांग्रेस ने महाराष्ट्र से पूर्व मंत्री राजीव शुक्ला का टिकट काटकर वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर पर दांव लगाया है. कुमार केतकर का नाम भी चौंकाने वाला है क्योंकि सीट के लिए सुशील कुमार शिंदे समेत पार्टी के तमाम सीनियर नेता लाइन में थे लेकिन राहुल गांधी ने कुमार केतकर की उम्मीदवारी मंजूर कर ली यह नाम महाराष्ट्र नेताओं के लिए एक सरप्राइज़ है. 

अभिषेक मनु सिंघवी जाएंगे पश्चिमी बंगाल से
वही तेलंगाना से कांग्रेस ने बलराम नायक को टिकट दिया है और इनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. पश्चिम बंगाल से कांग्रेस ने मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी को टिकट दिया है. अभिषेक मनु सिंघवी टीएमसी के सहयोग से पश्चिम बंगाल से दोबारा राज्यसभा पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक अभिषेक मनु सिंघवी के लिए सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी को फोन किया था और उनसे सहयोग मांगा था जिसके बाद ममता बनर्जी ने अभिषेक मनु सिंघवी के नाम पर मोहर लगा दी , राज्य सभा चुनाव और अभिषेक मनु सिंघवी की दावेदारी से कांग्रेस और टीएमसी एक दूसरे के नजदीक भी आए हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news