UP इन्वेस्टर्स समिट दूसरे लोगों के लिए मिसाल बनेगा : राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा
Advertisement

UP इन्वेस्टर्स समिट दूसरे लोगों के लिए मिसाल बनेगा : राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा

डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, 'MoU को लेकर योगी आदित्‍यनाथ ने कारगर कदम उठाए हैं. मुझे यह कहते हुए खुशी है कि जी नेटवर्क पूरे विश्‍व में 1.4 बिलियन लोगों को टेलीविजन के माध्‍यम से सूचना और मनोरंजन उपलब्‍ध कराता है.' 

यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते राज्‍यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा.

लखनऊ : इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू हुए दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट को बुधवार को संबोधित करते हुए राज्‍यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि यूपी में पहला इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया जाना दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल है. इसके लिए मैं सीएम योगी आदित्‍यनाथ को बधाई देता हूं. उन्‍होंने कहा कि एस्‍सेल ग्रुप के निवेश से उत्‍तर प्रदेश में 54,000 नौकरियां पैदा होंगी.

  1. उत्‍तर प्रदेश विश्व स्तर पर उत्तम प्रदेश बनकर चमकेगा- डॉ. सुभाष चंद्रा
  2. डॉ. सुभाष चंद्रा ने योगी सरकार के कामों की तारीफ की
  3. UP सरकार ने जमीनी स्तर पर एमओयू पर काम किया- डॉ. चंद्रा

MoU को लेकर उठाए गए कदम
डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा,  'MoU को लेकर योगी आदित्‍यनाथ ने कारगर कदम उठाए हैं. मुझे यह कहते हुए खुशी है कि जी नेटवर्क पूरे विश्‍व में 1.4 बिलियन लोगों को टेलीविजन के माध्‍यम से सूचना और मनोरंजन उपलब्‍ध कराता है. 173 देशों में प्रसारण होने के कारण जी नेटवर्क दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है.' 

यह भी पढ़ें: UP इन्वेस्टर्स समिट: PM मोदी बोले- योगी ने यूपी को भय माहौल से निकालकर समृद्धि के रास्ते दिखाए हैं

उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश- डॉ. चंद्रा
उन्‍होंने कहा, 'पिछली सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए थे, लेकिन काम सिर्फ 3 हजार करोड़ का ही हुआ. इस बार योगी सरकार और अधिकारियों ने मिलकर पहले 30 करोड़ के एमओयू की योजना बनाई. कठिन प्रोजेक्ट को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने काटकर 18, 500 करोड़ रुपये कर दिया जो एक बड़ा काम है.' डॉ. चंद्रा ने आगे कहा कि 'नई सरकार ने सिर्फ नाम के लिए नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर एमओयू पर काम किया है.'

नए उत्तर प्रदेश का निर्माण हो रहा है- डॉ. सुभाष चंद्रा
उन्‍होंने कहा कि 'जिस तरह से उद्यमियों को पता है कि एक काम को फर्म का यदि एक व्यक्ति भी सपोर्ट नहीं करता है तो वह अधूरा रह जाएगा. उसी तरह योगी सरकार भी काम करने में जुटी हुई है. पिछले दो महीने में योगी सरकार ने जो काम किया है, उसे देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि नए उत्तर प्रदेश का निर्माण हो रहा है, जो जल्द ही विश्व स्तर पर उत्तम प्रदेश बनकर चमकेगा.'

Trending news