पूर्व सैनिकों को OROP पर समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे जेठमलानी ने कहा, PM मोदी ने मेरा सपना तोड़ दिया
Advertisement

पूर्व सैनिकों को OROP पर समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे जेठमलानी ने कहा, PM मोदी ने मेरा सपना तोड़ दिया

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका सपना तोड़ दिया है। राम जेठमलानी 'वन रैंक, वन पेंशन' पर पूर्व सैनिकों को अपना समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे थे।

पूर्व सैनिकों को OROP पर समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे जेठमलानी ने कहा, PM मोदी ने मेरा सपना तोड़ दिया

नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका सपना तोड़ दिया है। राम जेठमलानी 'वन रैंक, वन पेंशन' पर पूर्व सैनिकों को अपना समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे थे।

उन्होंने 'वन रैंक, वन पेंशन' के लागू होने में हो रही देरी पर चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा। जेठमलानी ने कहा कि राजनीतिज्ञों ने दुर्भाग्य से पूरे देश को नीचा दिखाया है। उन्होंने कहा, मुझे यह कहने में शर्म आ रही है कि मैं भी एक राजनीतिज्ञ हूं। लेकिन, मैं उन राजनीतिज्ञों में से नहीं हूं जो अपने दोस्तों और देश के लोगों को भूल जाते हैं।

राम जेठमलानी ने कहा, मैं बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से था। लेकिन बाहर निकाल दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा सपना तोड़ दिया। राम जेठमलानी ने पूर्व सैनिकों से कहा कि वित्त मंत्री आपके दुश्मन हैं। पूरे देश के दुश्मन हैं। वो चाहे तो मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवा सकते हैं। गौरतलब है कि पूर्व सैनिक पिछले 78 दिनों से वन रैंक, वन पेंशन को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।

Trending news