ढाका में आतंकियों द्वारा बंधक बनाये गये लोगों की पहचान का खुलासा न करें मीडिया: राठौड़
Advertisement

ढाका में आतंकियों द्वारा बंधक बनाये गये लोगों की पहचान का खुलासा न करें मीडिया: राठौड़

बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक लोकप्रिय रेस्त्रां में विदेशियों सहित बड़ी संख्या में लोगों को आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाये जाने के मद्देनजर केंद्रीय सू़चना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया से बंधकों की पहचान का खुलासा नहीं करने का आग्रह किया।

ढाका में आतंकियों द्वारा बंधक बनाये गये लोगों की पहचान का खुलासा न करें मीडिया: राठौड़

नयी दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित एक लोकप्रिय रेस्त्रां में विदेशियों सहित बड़ी संख्या में लोगों को आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाये जाने के मद्देनजर केंद्रीय सू़चना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया से बंधकों की पहचान का खुलासा नहीं करने का आग्रह किया।

राठौड़ ने एक ट्वीट में कहा, ‘मीडिया को ढाका के संदर्भ में संभावित बंधकों की पहचान या उनकी राष्ट्रीयता की पहचान का खुलासा करने से परहेज करना चाहिए।’

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित एक लोकप्रिय रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी घुस गए और विदेशियों सहित कम से कम 20 लोगों को बंधक बना लिया जिसके बाद बंदूकधारियों और बांग्लादेशी सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए।

Trending news