प्रणब मुखर्जी की तस्वीर से छेड़छाड़ पर बोला संघ - हमें बदनाम करने की साजिश
Advertisement

प्रणब मुखर्जी की तस्वीर से छेड़छाड़ पर बोला संघ - हमें बदनाम करने की साजिश

आरएसएस ने कहा कि यह जानबूझकर संघ को बदनाम करने की विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों की चाल है जिन्होंने डा. मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने और विरोध करने का काम किया था . 

आरएसएस कार्यक्रम से जुड़ी प्रणब मुखर्जी की छेड़छाड़ की गई फेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. ( फोटो साभार - @INCIndia)

नई दिल्ली: नागपुर में अपने कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर जारी करने की निंदा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को कहा कि यह जानबूझकर संघ को बदनाम करने की विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों की चाल है जिन्होंने डा. मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने और विरोध करने का काम किया था . 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह डा. मनमोहन वैद्य ने एक बयान में कहा कि कुछ विभाजनकारी राजनीतिक तत्वों ने नागपुर में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समारोह से जुड़ी एक झूठी तस्वीर पोस्ट की जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रार्थना की मुद्रा में दिखाया गया है . 

'हताश ताकतें चल रही हैं चाल'
वैद्य ने कहा कि इन्हीं ताकतों ने डा. मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने और विरोध करने का काम भी किया था और अब ये हताश ताकतें संघ को बदनाम करने के लिये इस प्रकार की घटिया चालें चल रही हैं .  संघ के सह सर कार्यवाह ने कहा, ‘हम जानबूझकर संघ को बदनाम करने के लिये इन विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों द्वारा चलाई जा रही ऐसी कुत्सित चालों की निंदा और निषेध करते हैं .’ 

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उठाया था सवाल
बता दें कि प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शुक्रवार को आरएसएस के कार्यक्रम से जुड़ी प्रणब मुखर्जी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया में शेयर किए जाने पर कहा था, ‘देखिए, मुझे इसी का डर था और इसके बारे में मैंने अपने पिता को आगाह किया था.’ उन्होंने कहा था कि कुछ घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा एवं आरएसएस का डर्टी ट्रिक्स विभाग अपने काम में जुट गया.

वहीं कांग्रेस ने भी प्रणब मुखर्जी की फेक फोटो को लेकर निशाना साधा. कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा था कि प्रणब मुखर्जी के भाषण के कुछ घंटों के अंदर ही संघ ब्रदरहुड की फोटोशॉप फैक्ट्रियों ने काम करने शुरू कर दिया है.

बता दें शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का विरोध किया था और ट्विटर पर अपने पोस्ट के जरिए अपनी नाखुशी भी जाहिर की थी.  इससे पहले 6 जून को शर्मिष्ठा ने ट्वीट करके कहा था कि, ‘आशा करती हूं कि प्रणब मुखर्जी को आज की घटना से इसका अहसास हो गया होगा कि भाजपा का डर्टी ट्रिक्स विभाग किस तरह काम करता है.’

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि आरएसएस कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेगे. लेकिन भाषण को भूला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा.’ शर्मिष्ठा ने कहा, ‘आप नागपुर जाकर भाजपा/आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं. और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है.’ 

(इनपुट - भाषा)

Trending news