कांग्रेस के संजय निरुपम ने बताया इस वजह से गुजरात में जीती BJP
Advertisement

कांग्रेस के संजय निरुपम ने बताया इस वजह से गुजरात में जीती BJP

मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम ने सोमवार को कहा कि गुजरात में भाजपा की जीत के पीछे राज्य की जनता नहीं है बल्कि इसकी वजह ईवीएम मशीनें हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ‘भारत के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा’ बताया.

कांग्रेस के संजय निरुपम ने बताया इस वजह से गुजरात में जीती BJP

नई दिल्ली : मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम ने सोमवार को कहा कि गुजरात में भाजपा की जीत के पीछे राज्य की जनता नहीं है बल्कि इसकी वजह ईवीएम मशीनें हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ‘भारत के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा’ बताया. कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘जब पूरा गुजरात भाजपा के खिलाफ था, प्रधानमंत्री की चुनावी रैलियों में खाली कुर्सियां देखी जा सकती थीं, ऐसे में भाजपा की जीत गुजरात की जनता के कारण नहीं बल्कि ईवीएम की वजह से है.’

लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा

उन्होंने लिखा, ‘हमें शुरुआत से ही इस बात का संदेह था. सभी सतर्क हो जाएं, यह भारत के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है.’ लोकसभा से पूर्व सांसद ने 24 अक्टूबर के अपने उस ट्वीट का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 125-140 सीटें जीतेगी जबकि भाजपा केवल 40-47 सीटें ही जीत पाएगी. उन्होंने लिखा, ‘मैं अभी भी उस ट्वीट पर कायम हूं. ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं होती तो परिणाम वहीं होता.’

यह भी पढ़ें : मध्य और दक्षिण गुजरात ने दिया कांग्रेस को झटका

गुजरात में फिर से भाजपा सरकार
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 77 सीटों पर जीतने में कामयाब हुई. निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीट जीतकर परचम लहराया है. वर्ष 2012 के चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस 61 सीटों पर सिमट कर रह गई थी.

गुजरात चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Trending news