SC/ST एक्‍ट में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया- भारत बंद पर लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह
Advertisement

SC/ST एक्‍ट में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया- भारत बंद पर लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह

 विपक्ष के हंगामे के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने एससी/एसटी एक्‍ट में कोई बदलाव नहीं किया है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देशभर में गुस्‍से का माहौल है.

SC/ST एक्‍ट में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया- भारत बंद पर लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह

नई दिल्‍ली : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम को कथित रूप से कमजोर करने वाले सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ सोमवार को दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद और उसमें हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में बयान दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने एससी/एसटी एक्‍ट में कोई बदलाव नहीं किया है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देशभर में गुस्‍से का माहौल है.

राजनाथ सिंह द्वारा कही गई बातें..

  • भारत बंद के दौरान 8 लोगों की मौत हुई.
  • ये गंभीर विषय है, शांति बनाए रखें. मृतकों के परिवारवालों के साथ सरकार की संवेदना है.
  • SC/ST एक्‍ट में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया.
  • पीडि़तों को दी जाने वाली मुआवजा राशि हमने बढ़ा दी है.
  • इस मामले में भारत सरकार कोई पार्टी नहीं थी.
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देशभर में गुस्‍सा है.
  • सरकार की प्रतिबद्धता और तत्‍परता पर कोई सवाल नहीं कर सकता.
  • सरकार की तत्‍परता पर संदेह की गुंजाइश नहीं
  • आरक्षण पर फैलाई जा रही अफवाहें बेबुनियाद हैं.
  • राज्यों में आंदोलन के बाद हुई हिंसा के बाद शांति को बहाल किया जा सके, इसके लिए राज्य सरकार तत्पर है.
  • केंद्र सरकार ने शांति के लिए राज्य सरकार की हर तरह के मदद की है. 

विपक्ष करता रहा हंगामा
लोकसभा में राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा शांति की अपील करने के बाद भी विपक्षी नेता सदन में हंगामा करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

ये भी पढ़ें- SC/ST एक्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट खुली अदालत में करेगा सुनवाई, अटॉर्नी जनरल बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात

Trending news