सिद्धू के समर्थन में शत्रुघ्न, बोले 'पीएम मोदी ने भी लगाया था नवाज शरीफ को गले'
Advertisement

सिद्धू के समर्थन में शत्रुघ्न, बोले 'पीएम मोदी ने भी लगाया था नवाज शरीफ को गले'

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सिद्धू ने खुद इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे दिया है और ‘मुझे नहीं लगता है कि किसी भी विवाद के लिए कोई जगह है.’

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कभी भी भाजपा के खिलाफ नहीं बोला बल्कि पार्टी को ‘आईना दिखाने’ की कोशिश की है. (फाइल फोटो)

कोलकाता: भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने का मंगलवार को बचाव करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी दोनों ने पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्षों को गले लगाया था. सिन्हा ने कहा कि सिद्धू ने खुद इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे दिया है और ‘मुझे नहीं लगता है कि किसी भी विवाद के लिए कोई जगह है.’

लोकसभा सदस्य सिन्हा ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा,‘मैंने पहले ही कहा है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की यात्रा के दौरान अपने समकक्ष नवाज शरीफ को गले लगाया था. हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी यात्रा के दौरान नवाज शरीफ को गले लगाया था.’ कोलकाता में एक संगोष्ठी में सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कभी भी भाजपा के खिलाफ नहीं बोला बल्कि पार्टी को ‘आईना दिखाने’ की कोशिश की है.

बता दें पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्लामाबाद यात्रा के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गले मिलने का मंगलवार को जोरदार बचाव किया था और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान की शांति यात्राओं का जिक्र करते हुए भाजपा पर ‘दोहरा मापदंड’ अपनाने का आरोप लगाया.

सिद्धू ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के बारे में कहा कि वह यह सुनकर भावुक हो गए थे कि सिख श्रद्धालुओं को सीमा पार करतारपुर गुरूद्वारा तक जाने की अनुमति मिल सकती है. उन्होंने कहा,‘यह दोहरा मापदंड क्यों है?’ उन्होंने कहा,‘तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल जी दोस्ती का संदेश लेकर वहां गए. उसके बाद करगिल युद्ध हुआ. 527 भारतीय जवान शहीद हुए. क्या आप उन पर दोषारोपण करेंगे?’

सिद्धू ने कहा,‘उसके बाद, मोदी साहब बिना किसी आधिकारिक औपचारिकता के ही पाकिस्तान गए और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गले मिले. क्या आप उन्हें राष्ट्रभक्त नहीं कहेंगे?’

(इनपुट - भाषा)

Trending news