शीना बोरा मर्डर: सुपारी किलर से बेटे मिखाइल की हत्‍या कराना चाहती थी इंद्राणी, ढाई लाख रुपये में किया था सौदा
Advertisement

शीना बोरा मर्डर: सुपारी किलर से बेटे मिखाइल की हत्‍या कराना चाहती थी इंद्राणी, ढाई लाख रुपये में किया था सौदा

शीना बोरा हत्याकांड में एक और मोड़ के तहत सोमवार को फिर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इंद्राणी मुखर्जी सुपारी किलर को जरिये बेटे मिखाइल बोरा की हत्‍या कराना चाहती थी। मीडिया की कुछ रिपोर्टों के अनुसार, उक्‍त सुपारी किलर इस समय मुंबई पुलिस की हिरासत में है। इंद्राणी ने बेटे मिखाइल को मारने फूल प्रूफ प्‍लानिंग की थी। सूत्रों के अनुसार, उसने बेटे को मारने के लिए ढाई लाख रुपये में सौदा किया था और यह रकम किलर को दी थी। इससे पूर्व मिखाइल को मारने की तीन बार कोशिश की गई थी लेकिन वह विफल हो गया था। इंद्राणी ने बेटे को मारने की सुपारी 2014 में दी थी।

शीना बोरा मर्डर: सुपारी किलर से बेटे मिखाइल की हत्‍या कराना चाहती थी इंद्राणी, ढाई लाख रुपये में किया था सौदा

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में एक और मोड़ के तहत सोमवार को फिर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इंद्राणी मुखर्जी सुपारी किलर को जरिये बेटे मिखाइल बोरा की हत्‍या कराना चाहती थी। मीडिया की कुछ रिपोर्टों के अनुसार, उक्‍त सुपारी किलर इस समय मुंबई पुलिस की हिरासत में है। इंद्राणी ने बेटे मिखाइल को मारने फूल प्रूफ प्‍लानिंग की थी। सूत्रों के अनुसार, उसने बेटे को मारने के लिए ढाई लाख रुपये में सौदा किया था और यह रकम किलर को दी थी। इससे पूर्व मिखाइल को मारने की तीन बार कोशिश की गई थी लेकिन वह विफल हो गया था। इंद्राणी ने बेटे को मारने की सुपारी 2014 में दी थी।

सूत्रों के हवाले से छपी इन रिपोर्टों में शीना की हत्या के बाद इंद्राणी अपने बेटे मिखाइल को मरवाना चाहती थी, जिसके लिए उसने मुंबई के एक कांट्रेक्‍ट किलर को सुपारी दी थी जो मिखाइल को बार मारने की कई कोशिश कर चुका है। पुलिस ने किलर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मिखाइल बोरा अपने हत्या की आशंका पहले ही जता चुका है।

गौर हो कि इससे पहले, इंद्राणी के बेटे मिखाइल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि इंद्राणी उसका भी कत्ल करना चाहती थी, लेकिन खुशकिस्मती से वह बच गया। मिखाइल के मुताबिक 23-24 अप्रैल को शीना के बारे में बात करने के लिए इंद्राणी ने उसे गुवाहाटी से मुंबई अपने फ्लैट पर बुलाया था। वहां संजीव खन्ना भी मौजूद था। मिखाइल ने कहा कि उसे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया, जिससे वह बेहोश गया। उसी समय इंद्राणी ने शीना को भी वर्ली के अपने घर बुलाया लेकिन उसने आने से मना किया। इसके बाद इंद्राणी और संजीव शीना को लेने के लिए बांद्रा नेशनल कॉलेज के पास गए। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि शीना को किराये की कार में ले जाकर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हत्या कर दी गई और वापस वर्ली पहुंचकर लाश के साथ कार पार्किंग में पार्क कर दी गई। लेकिन जब इंद्राणी और संजीव वापस लौटे तो मिखाइल नहीं मिला। मिखाइल होश में आने के बाद खतरे को भांपते हुए वहां से मौका पाकर भाग निकला।

उधर, पुलिस ने उस सूटकेस को जब्त किया, जिसे कथित तौर पर उसके भाई के शव को पैक करने के लिए रखा गया था। वहीं मुख्य आरोपी संजीव खन्ना और चालक को रायगढ़ के जंगल में ले जाया गया, ताकि अपराध के दृश्य को रचा जा सके। अधिकारी जांच में प्रगति को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं खबरों में कहा गया है कि इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना दो साल पहले शीना की हत्या के कातिल के बारे में बार-बार विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। जांच में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब शीना के भाई मिखाइल ने दावा किया कि उसकी मां इंद्राणी 23 अप्रैल 2012 को उसकी भी हत्या करना चाहती थी जब उसने उसे नशीला पेय पिलाया था। उसी दिन शीना की कथित तौर पर इंद्राणी और खन्ना ने चालक श्याम राय की मदद से हत्या कर दी। ये तीनों लोग शव को लेकर गए और इसका अगले दिन रायगढ़ जिले में पेन तहसील में निबटारा कर दिया। इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के मुंबई में वर्ली इलाका स्थित आवासीय परिसार से सूटकेस का जब्त होना संभवत: अपनी मां की योजना (उसकी हत्या करने की) के बारे में और उसके शव के टुकड़ों को पैक करने के मिखाइल के दावे को मजबूत करता है लेकिन इस सिद्धांत की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।

पुलिस रविवार को संजीव खन्ना को खार पुलिस थाना ले गई और बाद में उसे राय के साथ पेन तहसील के जंगल में ले गई। इंद्राणी, खन्ना और राय को कल एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां पुलिस द्वारा उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग करने की संभावना है। कल यहां लगातार पूछताछ के दौरान इंद्राणी और संजीव ने अपराध के लिए एक दूसरे पर आरोप मढ़ा था। इंद्राणी ने खन्ना पर हत्या करने और उसे अपराध में घसीटने का आरोप लगाया। हालांकि खन्ना ने कहा कि उसने सिर्फ इंद्राणी की सहायता की जिसने उसे वित्तीय मदद करने का वादा किया था। मिखाइल से भी बांद्रा के एक होटल में कल पूछताछ की गई थी। मिखाइल ने दावा किया था कि इंद्राणी और संजीव की 24 अप्रैल, 2012 को शीना से मुलाकात करने और उसे अपने साथ ले जाने से कुछ घंटे पहले इंद्राणी ने मिखाइल को भी कथित तौर पर नशीला पदार्थ दिया था। मिखाइल का कहना है कि वह वहां से बच निकला। खबरें थीं कि इंद्राणी ने मिखाइल को मानसिक रोगी घोषित कराने के लिए एक मनोचिकित्सक की मदद मांगी थी लेकिन पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। इस बीच, शीना बोरा को कथित रूप से दफनाये जाने वाली जगह खोजने में मुंबई पुलिस की मदद करने वाले रायगढ़ जिले के एक ग्राम अधिकारी ने आज कहा कि जब उसने वर्ष 2012 में पहली बार शव देखा था तो यह बिना मांस वाला केवल कंकाल था।

ये भी देखे

Trending news