शीना मर्डर केस: इंद्राणी-पीटर ने की थी कत्ल पर पर्दा डालने की कोशिश, फोन कॉल्स से बड़ा खुलासा!
Advertisement

शीना मर्डर केस: इंद्राणी-पीटर ने की थी कत्ल पर पर्दा डालने की कोशिश, फोन कॉल्स से बड़ा खुलासा!

बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामले में फोन कॉल्स की रिकॉर्डिंग से बडा खुलासा हुआ है। ये रिकॉर्डिंग पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल ने की थी, जिसमें दर्ज बातचीत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि बेटी की हत्या के बाद इंद्राणी मुखर्जी और पीटर ने जानकारी छिपाने की कोशिश की थी।एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के हाथ पीटर, इंद्राणी और राहुल के बीच फोन से हुई बातचीत का हिस्सा लगा है।इसमें बताया जा रहा है कि इंद्राणी और पीटर ने शीना के मर्डर के बाद जानकारी को छिपाकर राहुल को गुमराह करने की कोशिश की।

शीना मर्डर केस: इंद्राणी-पीटर ने की थी कत्ल पर पर्दा डालने की कोशिश, फोन कॉल्स से बड़ा खुलासा!

नई दिल्ली: बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामले में फोन कॉल्स की रिकॉर्डिंग से बडा खुलासा हुआ है। ये रिकॉर्डिंग पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल ने की थी, जिसमें दर्ज बातचीत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि बेटी की हत्या के बाद इंद्राणी मुखर्जी और पीटर ने जानकारी छिपाने की कोशिश की थी।एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के हाथ पीटर, इंद्राणी और राहुल के बीच फोन से हुई बातचीत का हिस्सा लगा है।इसमें बताया जा रहा है कि इंद्राणी और पीटर ने शीना के मर्डर के बाद जानकारी को छिपाकर राहुल को गुमराह करने की कोशिश की।

सीबीआई ने फोन से बातचीत के 20 में से 7 नमूनों को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया है। इस बीच सीबीआई ने कहा कि जो कॉल रिकॉर्डिंग्स सामने आए हैं, जांच एजेंसी उन्हें सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा चुका है। 

इनमें से एक ऑडियो टेप में राहुल पिता पीटर से शीना के बारे में पूछ रहा है। पीटर उससे कहते हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। राहुल ने बातचीत में कहा कि शीना आखिरी बार इंद्राणी से मिली थी।

इस पर पीटर कहते हैं कि वह जो करना चाहे करे। पीटर ने उससे गोवा आकर बात करने को भी कहा।एक दूसरे कॉल रिकॉर्डिंग में राहुल पीटर से शीना के गुमशुदगी पर चिंता जता रहा है। राहुल ने कहा कि शीना कभी दफ्तर से बंक नहीं मारती। लेकिन राहुल के इस सवाल का पीटर ने कोई जवाब नहीं दिया।

तीसरा टेप राहुल और इंद्राणी की बातचीत का है। इसमें इंद्राणी राहुल से कहती है कि उन्होंने शीना की कंपनी के एचआर से बात की है। उसने बताया कि वह छुट्टी पर है। इंद्राणी ने कहा कि शीना की खबर मिलते ही पुलिस सूचना जरूर देगी।

बता दें कि शीना बोरा 24 अप्रैल 2012 से लापता थी, जिसके बाद 25 अगस्त 2015 को मुंबई पुलिस ने उसकी मां इंद्राणी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। इंद्राणी स्टार टीवी के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी हैं।

 इस मर्डर मिस्ट्री में समय के साथ कई पेच सामने आए, जिसके बाद इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्याम राय और फिर पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। ड्राइवर श्याम सरकारी गवाह बन चुका है।

 सीबीआई के अनुसार पीटर की पहली पत्नी से उनके बेटे राहुल मुखर्जी और इंद्राणी की बेटी शीना के बीच प्रेम संबंध थे। सीबीआई ने अदालत में कहा था कि दोनों के संबंधों को लेकर इंद्राणी और पीटर खुश नहीं थे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने दलील दी थी कि जब पीटर को पता चला कि शीना इंद्राणी की बेटी है तो सबकुछ बदल गया और इसका परिणाम यह हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई। सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि शव को ठिकाने लगाते समय इंद्राणी और पीटर के बीच 15 मिनट बातचीत हुई थी।

 

Trending news