NDA गठबंधन से अलग नहीं होगी शिवसेना, Zee India Conclave में बोले सुब्रमण्‍यम स्‍वामी
Advertisement

NDA गठबंधन से अलग नहीं होगी शिवसेना, Zee India Conclave में बोले सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

स्वामी ने इस बात पर जोर दिया कि मुस्लिमों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए, क्‍योंकि उन्होंने एक जमाने में देश में राज किया था.

NDA गठबंधन से अलग नहीं होगी शिवसेना, Zee India Conclave में बोले सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

नई दिल्‍ली: भाजपा नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का मानना है कि शिवसेना एनडीए गठबंधन से अलग नहीं होगी. साथ ही टीडीपी के एनडीए गठबंधन के अलग होने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडु नहीं चाहते कि आंध्र प्रदेश में किसी अन्‍य दल की जड़ें मजबूत हों. इसके साथ ही ओवैसी ने मुसलमानों के लिए आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि दलितों पर अब भी अत्‍याचार हो रहे हैं. इसी तरह के अत्‍याचार मुस्लिमों पर हो रहे हैं. लिहाजा मुस्लिमों को भी आरक्षण मिलना चाहिए. इसकी मुखालफत करते हुए स्‍वामी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को आरक्षण की नहीं बल्कि सकारात्‍मक प्रोत्‍साहन की जरूरत है. स्वामी ने कहा कि मुस्लिमों ने 800 साल तक देश में राज किया है, ऐसी कौम को कभी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि संविधान में इसकी व्‍यवस्‍था की गई है, लिहाजा हम इस हक को लड़कर लेंगे. ZeeIndiaConclave में चर्चा के दौरान उन्‍होंने यह बातें कहीं.

  1. सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने कहा, 'जिन्होंने देश में राज किया, उन्‍हें आरक्षण नहीं देना चाहिए.'
  2. स्‍वामी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हिंदू की आस्‍था का प्रश्‍न है.
  3. स्‍वामी का मानना है कि शिवसेना गठबंधन से अलग नहीं होगा.

देश पर राज करने वाले मुस्लिमों को आरक्षण का हक नहीं: सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी द्वारा कही गई मुख्‍य बातें...

1. शिवसेना गठबंधन से अलग नहीं होगा, यह मैं गारंटी लेता हूं.
2. हम आगे से मुस्लिम महलाओं को टिकट देंगे. 
3. तीन तलाक के फैसले के बाद मुस्लिम महिलाओं का झुकाव पार्टी की तरफ हुआ है. वह हमें वोट दे रही हैं. मुसलमान और हिंदू एक ही हैं.
4. असदुद्दीन ओवैसी पढ़े-लिखे हैं और दिल के साफ हैं. वह देश के बाहर भी भारत का मजबूती से प्रतिनिधित्‍व करते हैं.
5. जिन्‍होंने देश में राज किया, उन्‍हें बिल्‍कुल आरक्षण नहीं देना चाहिए.
6. मुस्लिमों ने कई दशकों तक देश में राज किया, उन्‍हें आरक्षण की क्‍या जरूरत है? 
7. राम मंदिर हिंदू की आस्‍था का प्रश्‍न है.
8. 2जी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन के मामले में हम ऊपरी अदालत में अपील करेंगे, अभी केवल निचली अदालत का फैसला आया है.
9. कश्‍मीर से हिंदू अल्‍पसंख्‍यकों को भगा दिया गया. वहां स्थिति उलट है.  

ये भी देखे

Trending news