स्वामी विष्णुदेवनंद की याद में आयोजित किया गया महाप्रयाण दिवस, जुटे देश-विदेश के अनुयायी
Advertisement

स्वामी विष्णुदेवनंद की याद में आयोजित किया गया महाप्रयाण दिवस, जुटे देश-विदेश के अनुयायी

खास बात ये है कि इस यात्रा की शुरुआत दक्षिण भारत से हुई है और समापन उत्तर भारत में होगा.

स्वामी विष्णुदेवनंद की याद में आयोजित किया गया महाप्रयाण दिवस, जुटे देश-विदेश के अनुयायी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित शिवानंद योग संस्थान में देश-विदेश के हजारों अनुयायियों स्वामी विष्णुदेवनंद के महाप्रयाण रजत जयंती पर इकट्ठा हुए. इस दौरान सभी ने एक साथ साधना करते हुए अपने गुरू को याद किया. स्वामी विष्णुदेवनंद के अनुयायियों ने कहा कि उन्होंने पश्चिमी देशों में योग को पहचान दिलाने के लिए सकारात्मक दिशा में काम किया है. 

केरल से शुरू हुई है यात्रा
बता दें कि इसी साल 24 सितंबर को निममार, केरल से शुरू हुई जन्म समाधि यात्रा में स्वामी विष्णुदेव के जीवन के बारे में सभी लोगों को बताया जा रहा है. स्वामी के अनुयायियों का कहना है कि वह अपने गुरू और उनके द्वारा दी गई दीक्षा और संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. संस्थान से जुड़े पदाधिकारी ने बताया कि स्वामी विष्णुदेवनंद ने 9 नवंबर 1993 में महासमाधि लेते हुए शरीर को त्यागा था. उन्होंने कहा कि स्वामी को याद करते हुए इस बार रजत जयंती महाप्रयाग समरोह संस्थान की ओर से आयोजित है. 

हिमालय में होगा यात्रा का समापन
खास बात ये है कि इस यात्रा की शुरुआत दक्षिण भारत से हुई है और समापन उत्तर भारत में होगा. संस्थान की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा का समापन हिमालय में गंगा नदी के पास इसी महीने में होगा. इस समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वामी, शिष्यों और देश-विदेश से आए स्वामी के हजारों अनुयायी शामिल होंगे. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि समापन कार्यक्रम में सेमीनार, सम्मेलन, योग प्रदर्शन व सत्संग और योग-वेदांत आदि से जुड़ी चीजों की जानकारी दी जाएगी.

Trending news