सोनिया गांधी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, सीडब्ल्यूसी बैठक कल
Advertisement

सोनिया गांधी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, सीडब्ल्यूसी बैठक कल

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी ) की आठ सितंबर को होने वाली बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। पार्टी के सू़त्रों ने बताया कि पिछले 18 साल से कांग्रेस का नेतृत्व कर रही सोनिया का मौजूदा कार्यकाल इस दिसंबर में समाप्त हो रहा है।

सोनिया गांधी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, सीडब्ल्यूसी बैठक कल

नई दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी ) की आठ सितंबर को होने वाली बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। पार्टी के सू़त्रों ने बताया कि पिछले 18 साल से कांग्रेस का नेतृत्व कर रही सोनिया का मौजूदा कार्यकाल इस दिसंबर में समाप्त हो रहा है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि जनवरी 2013 में पार्टी उपाध्यक्ष बनाए गए राहुल गांधी पार्टी प्रमुख का जिम्मा लेने को अभी तैयार नहीं हैं। इस बात की भी चर्चा है कि बिहार चुनाव से पहले नेतृत्व में बदलाव से प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं। कुछ माह पहले अवकाश मना कर राहुल के लौटने के बाद से पार्टी में इस बात को लेकर चर्चा बढ़ गयी थी कि उन्हें शीर्ष पद पर लाया जा सकता है। बहरहाल, कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकार ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को एकाएक रद्द कर दिया जो सितंबर-अक्तूबर में होने निर्धारित थे।

एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सोनिया का कार्यकाल एक साल बढ़ाने का प्रस्ताव सीडब्ल्यूसी बैठक में पेश किया जा सकता है और उसे मंजूरी दी जाएगी। सीडब्ल्यूसी पार्टी की निर्णय करने वाली सर्वोच्च निकाय है। अगले संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम अगले साल किसी समय तय किया जा सकता है। इन चुनावों में राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news