निशक्तजन रिक्तियों पर भर्ती के लिए विशेष अभियान
Advertisement

निशक्तजन रिक्तियों पर भर्ती के लिए विशेष अभियान

केंद्र ने निशक्तजन कोटे के रिक्त पदों को भरने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।

नयी दिल्ली : केंद्र ने निशक्तजन कोटे के रिक्त पदों को भरने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक आदेश में कहा गया है, सभी मंत्रियों और विभागों से निशक्तजन कोटे की रिक्तियों को भरने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया जाता है।

पिछले महीने उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में यह कदम उठाया गया है। न्यायालय ने 28 अप्रैल के अपने अंतरिम आदेश में ‘नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड’ के एक मामले में निर्देश दिया था कि निशक्तजन कोटे की रिक्तियों को भरने की अवधि को कम करने की जरूरत है।

विभाग ने इन रिक्तियों को भरने के लिए अधिकतम समयसीमा तय कर दी है। इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और सभी मंत्रियों को 31 दिसंबर तक इसे पूरा करने लेने को कहा गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सभी सरकारी विभागों को खराब स्वास्थ्य या निशक्तता के आधार पर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों को सेवा में बनाये रखने के प्रयास करने के लिए कहा है।

Trending news