विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस और टीआरएस
Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस और टीआरएस

इसके प्रत्याशियों ने कई विधानसभा क्षेत्रों में अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.

फाइल फोटो

हैदराबादः तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के चलते कांग्रेस और टीआरएस ने चुनाव के लिए अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीआरएस ने गुरूवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क किया. तेलंगाना राष्ट्र समिति ने राज्य की 119 विधानसभा सीटों में से 105 पर पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और इसके प्रत्याशियों ने कई विधानसभा क्षेत्रों में अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस ने भी आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने दिए समय पूर्व चुनाव के संकेत, कहा- विपक्ष तैयार रहे

टीआरएस से समझौता नहीं करेगी भाजपा
बता दें इससे पहले बीते 15 सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी तेलंगाना में बीजेपी के अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दक्षिण राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस से समझौता नहीं करने की बात कही थी. उन्होंने औपचारिक रूप से पार्टी अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी के गठबंधन नहीं करने और आगामी चुनावों में अकेले ही चुनाव लड़ने की बात कही थी. (इनपुटः भाषा से भी)

Trending news