पुलवामा में सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से आतंकी हमला, एक जवान जख्‍मी
Advertisement

पुलवामा में सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से आतंकी हमला, एक जवान जख्‍मी

कानून-व्‍यवस्‍था बरकरार रखने के लिए तहाव चौक पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियां ने ग्रेनेड फेंक कर किया है हमला.

सीआरपीएफ और स्‍थानीय पुलिस नेे आतंकियों की तलाश में चलाया सर्च ऑपरेशन - फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार होने में सफल हो गए. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जवान को इलाज के लिए पहले पुलवामा के जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जवान की हालत गंभीर होने के चलते बाद में उसे सेना के बेस हॉस्‍पीटल में स्‍थानांतरित कर दिया गया. जहां जवान की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ, सीआरपीएफ और स्‍थानीय पुलिस ने ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

  1. सेना के बेस अस्‍पताल में जवान को कराया गया भर्ती
  2. जवान के शरीर का बायां हिस्‍सा बुरी तरह से हुआ जख्‍मी
  3. आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन 
  4.  

कानून-व्‍यवस्‍था बरकरार करने के लिए तैनात थे सीआरपीएफ के जवान
सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार पुलवामा के तहाव चौक पर कानून-व्‍यवस्‍था बरकरार रखने की दृष्टि से सीआरपीएफ के 182 बटालियन की एक टीम को तैनात किया गया था. शाम करीब साढे चार बजे मौके पर कुछ अज्ञात आतंकी पहुंचे और उन्‍होंने ग्रेनेड फेंक कर जवानों पर हमला कर दिया. जवान अपने बचाव में कुछ कर पाते, इससे पहले ग्रेनेड फट गया. जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान के शरीर का बायां हिस्‍सा बुरी तरह से जख्‍मी हुआ है. सीआरपीएफ के अनुसार जवान को पहले प्राथमिक उपचार के लिए पुलवामा के जिला अस्‍पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के चलते उसे बाद में सेना के बेस हॉस्‍पीटल में इलाज के लिए भेज दिया गया.

आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान
स्‍थानीय सुरक्षा अधिकारियों के अ‍नुसार हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार होने में सफल हो गए. हमले की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ और स्‍थानीय पुलिस के स्‍पेशल ऑपरेशन स्‍क्‍वायड की ज्‍वाइंट टीम गठित की गई है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है, जिससे आतंकी किसी भी सूरत में इलाके से बाहर न निकल सकें. स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर सीआरपीएफ की करीब एक दर्जन से अधिक टीम आतंकियों की खोज में जुटी हुई हैं. 

Trending news