GSEB SSC 10th Result: 93.16% के साथ श्रुति चौहाण ने किया टॉप, पढ़े टॉपर्स की लिस्ट
Advertisement

GSEB SSC 10th Result: 93.16% के साथ श्रुति चौहाण ने किया टॉप, पढ़े टॉपर्स की लिस्ट

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की 10वीं कक्षा के रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिए गए. इस परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स का कुल प्रतिशत 68.24 रहा. 

बोर्ड में टॉप करने वाले टॉपर्स ने बताए सफलता के राज (फोटो-ZEE)

नई दिल्ली: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की 10वीं कक्षा के रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिए गए. इस परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स का कुल प्रतिशत 68.24 रहा. इस बार की राज्य बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में जहां 72.69% छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, वहीं छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 63.73% रहा. राज्य बोर्ड परीक्षा में 93.16 प्रतिशत के साथ श्रुति चौहाण टॉपर रही. वहीं दूसरे स्थान पर चार्मी सोनी रहीं जिन्होंने 93.13 प्रतिशत स्कोर किया.

  1. गुजरात बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित
  2. राज्य बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी
  3. परीक्षा में छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 63.73 रहा

बोर्ड परीक्षा में 90 से ज्यादा प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में गणित का पेपर थोड़ा हार्ड था. लेकिन मेहनत करने पर उसमें भी स्कोर पाने में सफलता मिली. 10वीं में 92.17% लाने वाली वैशाखी परमार ने बताया कि वो हर रोज कई घंटों तक लगातार पढ़ाई करती थीं. गणित में दिक्कत आने पर वो दोस्तों से मदद लेती थी. इससे उन्हें मैथ्स में भी स्कोर करने में मदद मिली. उन्होंने अपने अच्छे परिणाम के लिए माता-पिता और शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

Gujarat GSEB SSC 10th Result: लड़कियों ने मारी बाजी, सूरत जिले का रहा सबसे अच्छा रिजल्ट

वहीं 92.33% पाने वाले बोनी पटेल रोज ने बताया कि वो रोज 5-6 घंटे पढ़ाई करता था. वो रोज रिविजन भी करता था. बोनी ने बताया कि वो परीक्षा की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूर रहे और उस समय को पढ़ाई में लगाया.

ये रही टॉपर्स की लिस्ट
ध्यानी देवाणी: 91.33%
चार्मी सोनी: 93.13%
शाह मैत्री: 85%
खरेडीया मैत्री: 92.33%
विशाखा परमार: 92.17%
धारा पटेल: 93%
प्रजापति खुश्बु: 84%
विरवाडीया खुशी: 91%
चौहाण श्रुति: 93.16%
पटेल दिया: 91%
पटेल बोनी: 92.33%
पूजन शाह: 91%
परमार जैमिन: 96%
खोरडीया ध्रुव: 92.33%
चौहाण यश: 90.33%

नहीं थे दोनों हाथ और पैर, परीक्षा में स्कोर किए 98.53%
मन में कुछ कर दिखाने की इच्छा है तो कोई भी परेशानी आपका रास्ता नहीं रोक सकती. गुजरात बोर्ड की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला शिवम इसकी जीती जागती मिसाल बन गया है. शिवम के न तो हाथ हैं और न ही एक पैर. अपनी इस हालत से हार मानने की जगह शिवम ने खुद को और मजबूत किया और विकलांगता को खुद पर हावी नहीं होने दिया. अपनी मेहनत और लगन से शिवम ने सभी विषय में बेहतरीन नंबर पाते हुए टॉप किया है. 10वीं बोर्ड में शिवम को 98.53 प्रतिशत अंक मिले हैं. यहां पढ़ें सफलता की पूरी कहानी...

Trending news