कुपवाड़ा में पाकिस्‍तानी सेना ने की गोलीबारी, भारतीय सेना ने मार गिराए दो पाक सैनिक
Advertisement

कुपवाड़ा में पाकिस्‍तानी सेना ने की गोलीबारी, भारतीय सेना ने मार गिराए दो पाक सैनिक

संघर्षविराम उल्लंघन के बाद सोमवार रात भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अभियान चलाया.

(फाइल फोटो)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संघर्षविराम उल्लंघन के बाद सोमवार रात भारतीय सैनिकों ने अभियान चलाया.

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा तंगधार सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन और घुसपैठ की लगातार कोशिशों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सोमवार रात हमारे जवानों ने अभियान चलाया जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.’’

ये भी पढ़ें- नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की आशंका, राज्यपाल ने सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले बीते 4 अगस्‍त को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया था. सूत्र ने बताया कि शुक्रवार शाम को सुंदरबनी सेक्टर में नियमित गश्ती के दौरान सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) एसके मिश्रा को गोली जा लगी.

Trending news