जम्मू-कश्मीरः घुसपैठ विरोधी अभियान में शहीद जवान को सेना ने अर्पित की श्रद्धांजलि
Advertisement

जम्मू-कश्मीरः घुसपैठ विरोधी अभियान में शहीद जवान को सेना ने अर्पित की श्रद्धांजलि

घायल सैनिक को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गयी और यहां के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.

शहीद लांस नायक संदीप सिंह

श्रीनगरः सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ विरोधी एक अभियान के दौरान शहीद हुये लांस नायक संदीप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि तंगधार सेक्टर में अभियान के दौरान सिंह (30) गोली लगने के कारण घायल हो गये थे. इस अभियान में पांच आतंकवादी मारे गये थे. घायल सैनिक को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गयी और यहां के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.

जम्मू-कश्मीर : साथियों ने दी कॉन्स्टेबल जावेद डार को श्रद्धांजलि

2007 में सेना में शामिल हुये थे शहीद संदीप सिंह
उन्होंने बताया, ‘‘बदामीबाग छावनी में एक समारोह में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट और सभी रैंकों ने राष्ट्र की ओर से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शहीद को अंतिम विदाई देने के समारोह में शामिल हुये.’’ सिंह 2007 में सेना में शामिल हुये थे. वह पंजाब के गुरदासपुर जिले के कोटला खुर्द गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी है.

शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार आज, मासूम बेटी बोली- 'पापा अब आसमान में स्टार बन गए'

पैतृक स्थान ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा जहां पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. दुख के इस घड़ी में सेना शहीद के परिवार के साथ एकजुट होकर खड़ा है और उनकी गरिमा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.’ (इनपुटः भाषा)

Trending news