जम्मू कश्मीर निकाय चुनावः आखिरी चरण में कुल 133 वार्ड में से 37 पर होगा मतदान
Advertisement

जम्मू कश्मीर निकाय चुनावः आखिरी चरण में कुल 133 वार्ड में से 37 पर होगा मतदान

दक्षिणी कश्मीर के ही शोपियां जिले के शोपियां म्यूनिसिपल कमेटी के कुल 17  वार्ड हैं और इनमें से 12 वार्डस में प्रतियाशियों को पहले ही निर्विरोधी विजय घोषित किया गया है.

फाइल फोटो

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में हो रहे निकाय चुनावों के चौथा और आखिरी चरण में मंगलवार को कश्मीर घाटी के 6 जिलों में मतदान होना है. इस चरण में कुल 133 वार्डों में से 37 वार्डों पर मतदान होना है. 133 में से 44 वार्ड ऐसे हैं जहां किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है. चौथे चरण में कुल 3,20,969 मतदाता हैं. दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर, ख्र्यू और पुलवामा म्युनिसिपल कमेटियों में मतदान होने हैं. पांपोर की में कुल 17 वार्ड हैं जिनमें से 5 वार्डों पर पहले ही प्रतियाशियों को निर्विरोधी विजय घोषित किया गया है जबकि 12 वार्ड ऐसे हैं जहां किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है. यहां कुल 1,3004 मतदाता हैं. यहां चुनाव तो है मगर मतदान नहीं होगा.

ख्र्यू में कुल 13 वार्ड है जहां पर सभी वार्डस में किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है. यहां कुल 5,997 मतदाता हैं. यहां भी मतदान नहीं होगा. पुलवामा में कुल 13 वार्ड हैं जहां पर 2 वार्ड पर पहले से प्रत्याशियों को निर्विरोधी विजय घोषित किया गया है जबकि बाक़ी 11 वार्ड में किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है. यहां कुल 10,769 मतदाता हैं. यहां भी मतदान नहीं होगा.  

दक्षिणी कश्मीर के ही शोपियां जिले के शोपियां म्यूनिसिपल कमेटी के कुल 17  वार्ड हैं और इनमें से 12 वार्डस में प्रतियाशियों को पहले ही निर्विरोधी विजय घोषित किया गया है जबकि 5 वार्डस पर किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है. यहां कुल 19,171 मतदाता हैं. यहाँ मतदान नहीं होगा. वहीं दक्षिणी कश्मीर के ही अनंतनाग ज़िले की डूरु-वेरिनाग म्यूनिसिपल कमेटी के कुल 17 वार्ड हैं जिनमें से 16 वार्ड्स पर पहले से प्रत्याशियों को निर्विरोधी विजय घोषित किया गया है जबकि 1 वार्ड पर कोई नामांकन नहीं भरा गया है. यहां कुल 10774 मतदाता हैं. यहां भी मतदान नहीं होगा. 

श्रीनगर जिले में की रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के कुल 26 वार्डस (1 से 5 और 54 से 73) हैं जिनमें से 25 पर मतदान होना है और 1 वार्ड यहां 114 प्रत्याशी हैं जो मैदान में उतरे हैं. जबकि 1 वार्ड प्रतीयशी को निर्विरोधी विजय घोषित किया गया है. यहां करीब  245000  मतदाता हैं. वहीं कश्मीर के गांदरबल ज़िले की गांदरबल म्यूनिसिपल कमेटी के कुल 17 वार्ड्स में से 12 पर मतदान होने हैं और यहां 41 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जबकि 5 वार्ड्स में पहले से ही प्रत्याशियों को निर्विरोधी विजय घोषित किया गया है. यहाँ कुल 10,902 मतदाता हैं.   

उत्तरी कश्मीर के बारामुला ज़िले के पट्टन म्यूनिसिपल कमेटी के कुल 13 वार्ड हैं जिनमें से 11 वार्ड्स पर पहले से ही प्रत्याशियों को निर्विरोधी विजय घोषित किया गया है. जबकि 2 वार्ड्स पर किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है. यहां कुल 5,352 मतदाता हैं. यहां भी मतदान नहीं होगा.  

गौरतलब है की कश्मीर घाटी में चुनाव चौथे चरण में 6 जिलों पर है मगर मतदान केवल दो जिलों में ही होगा. वही हर मतदान वाले इलाक़े में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है. क़रीब 2 सुरक्षाकर्मी इन इलाक़ों में तैनात किए गए है. सुरक्षा अधिकारियों को उम्मीद है कि पहले तीन चरणों के तरह यह चरण भी शांतिपूर्वक ख़त्म होगा. 

Trending news