सोमवार को दिल्ली में 82.06 रुपये प्रति लीटर तो मुंबई में 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गया पेट्रोल.
Trending Photos
नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में सोमवार को 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इससे पेट्रोल के दाम 82.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. वहीं डीजल की कीमतें 6 पैसे के इजाफे के बाद 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गईं. सोमवार की यह कीमतें अभी तक के ऊंचे स्तर पर हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम जल्द ही 90 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को छूने वाले हैं.
Petrol at Rs 82.06/litre (increase by Rs 0.15/litre) and diesel at Rs 73.78/litre (increase by Rs 0.6/litre) in Delhi. Petrol at Rs 89.44/litre (increase by Rs 0.15/litre) and diesel at Rs 78.33/litre (increase by Rs 0.7/litre) in Mumbai. pic.twitter.com/Z9Yk0KnJOp
— ANI (@ANI) September 17, 2018
रविवार को ये थी कीमतें
रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इससे इसकी कीमत 81.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी. वहीं राजधानी में डीजल भी 18 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़कर रविवार को 73.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद राजधानी में पेट्रोल के दाम 81.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए थे. डीजल की कीमतों में 24 पैसे का इजाफा हुआ और इसके बाद डीजल 73.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था.
मुंबई में 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गया पेट्रोल
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. इसके बाद यहां पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गया. दूसरी ओर डीजल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे इसके दाम सोमवार को 78.33 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं शनिवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 34 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे. यहां पेट्रोल 89.01 रुपये प्रति लीटर बिका था. वहीं 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ मुंबई में डीजल के दाम शनिवार को 78.07 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे.
अभी और बढ़ने की आशंका
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वक्त में भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और आसमान छूने वाली हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के पीछे रुपया एक बड़ा कारण है. रुपये में गिरावट के चलते ही तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं. दरअसल, कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है.