हिमाचल प्रदेश में निजी बस संचालक सोमवार से करेंगे हड़ताल
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में निजी बस संचालक सोमवार से करेंगे हड़ताल

हिमाचल प्रदेश में करीब 3500 निजी बसें सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए सड़कों पर नहीं उतरेंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में करीब 3500 निजी बसें सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए सड़कों पर नहीं उतरेंगी. 400 से ज्यादा निजी बस संचालकों ने न्यूनतम किराया बढ़ाने सहित अपनी लंबित मांगों की पूर्ति के लिए हड़ताल का निर्णय लिया है. निजी बस संचालकों ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह हड़ताल हिमाचल प्रदेश निजी बस संचालक यूनियन संघ ने आहूत की है. संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर ने बताया कि 400 बस संचालकों द्वारा चलाई जा रही 3,500 से ज्यादा बस सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी. 

बस संचालकों की मांग है कि पंजाब और हरियाणा की तरह ही यहां भी न्यूनतम किराया तीन रुपए से 10 रुपए तक बढ़ाया जाए. बस संचालक किराए में 50 फीसदी बढ़ोतरी की मांग के साथ ही पांच साल से ज्यादा समय तक सड़क पर चले बसों को भी सड़क पर चलाने की अनुमित मांग रहे हैं. धर्मशाला के एक बस संचालक राजीव महाजन ने बताया कि जब डीजल की कीमत 48 रुपए प्रति लीटर थी, तभी न्यूनतम किराया तीन रुपया किया गया था और अब डीजल की कीमत बढ़कर 74 रुपए हो गई है. पुराने किराए पर अब बस चलाना असंभव हो गया है. यातायात मंत्री इस हड़ताल पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. 

(इनपुट भाषा से)

Trending news