दुकान पर नहीं मिला पनीर तो गुस्‍से में दुकानदार को पिला दिया तेजाब
Advertisement

दुकान पर नहीं मिला पनीर तो गुस्‍से में दुकानदार को पिला दिया तेजाब

दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि पनीर लेने आए युवकों ने दुकानदार योगेश को तेजबा पिला दिया. पुलिस ने इस मामले में घायल की बहन के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. दक्षिणी-पूर्वी जिले के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि मंगलवार देर रात उन्हें मजीदिया अस्पताल से जानकारी मिली थी कि संगम विहार के योगेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे बाद में एम्स रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने घटनास्थल से मिली बोतल को फोरेंसिक जांच के लिए लिए भेज दिया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली : दिल्‍ली के संगम विहार इलाके में एक रुह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दुकानदार और तीन युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने दुकानदार के मुंह में तेजाब पलट दिया. दरअसल संगम विहार में स्थित योगेश की दुकान पर मंगलवार देर रात पहुंचे तीन लड़कों ने पनीर देने की बात कही. योगेश ने उन लड़कों पनीर नहीं होने की बात कही. इस बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई.

दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ गया कि पनीर लेने आए युवकों ने दुकानदार योगेश को तेजबा पिला दिया. पुलिस ने इस मामले में घायल की बहन के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. दक्षिणी-पूर्वी जिले के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि मंगलवार देर रात उन्हें मजीदिया अस्पताल से जानकारी मिली थी कि संगम विहार के योगेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे बाद में एम्स रेफर कर दिया गया है.

पुलिस की टीम जब एम्स पहुंची तो वहां घायल किशोर की बहन प्रत्यक्षदर्शी गरिमा ने बताया कि यह हमला उनके पड़ोसी गोलू ने किया है. उसने बताया कि गोलू मंगलवार शाम उनकी दुकान पर पर पनीर लेने आया था. इस पर उसके भाई ने पनीर न होने की बात कही. इस पर गोलू दुकान के अंदर घुस गया और पनीर ढूंढने लगा. इस पर योगेश ने उससे कहा कि वह दुकान से बाहर चला जाए.

इस पर दोनों में कहासुनी हो गई, लेकिन आसपास के लोगों ने उस समय उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद रात करीब साढ़े 11 बजे उसने योगेश की चीख सुनी. बहन ने पुलिस को बयान दिया कि बालकनी से देखा तो पाया कि दो लड़के योगेश को पकड़े हुए हैं और गोलू बोतल से उसे कुछ पिला रहा है. उसके चिल्लाने पर तीनों वहां से भाग गये.

योगेश नीचे पड़ा हुआ था. वहीं, गोलू की फेंकी गई बोतल से तेजाब की गंध आ रही थी. पुलिस ने घटनास्थल से मिली बोतल को फोरेंसिक जांच के लिए लिए भेज दिया है. पुलिस गोलू और उसके साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल योगेश की हालत नाजुक बनी हुई है.

 

Trending news