कोच्चिः मलयालम के जाने माने कवि सी चाको का निधन
Advertisement

कोच्चिः मलयालम के जाने माने कवि सी चाको का निधन

उन्होंने बताया कि कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं

(फोटो साभारः screengrab from youtube/mornig safari)

कोच्चि: साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मलयाली कवि सी चाको का निधन कोच्चि के नजदीक कक्कानाड स्थित उनके आवास पर हो गया. वह 92 साल के थे. परिवार के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. वह बुढ़ापे से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त थे और कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. अपने हास्यपूर्ण रचनाओं के लिए मशहूर चाको ने अपनी कविताओं को केरल के समकालीन सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर केन्द्रित किया था.

कोच्चि : मॉर्निंग वॉक पर उपराष्ट्रपति ने अधिकारियों से की 'विकास' पर चर्चा

केरल के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित
चाकू ने स्कूलों और कॉलेजों में मलयालम भाषा पढ़ाई थी. बाद में उन्होंने केरल विश्वविद्यालय और फिर प्रकाशन विभाग में काम किया. चाको को केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार, संजयन अवार्ड, कुंजन नाम्बियार कविता पुरस्कारम, पी स्मारक पुरस्कारम और महाकवि उल्लूर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनका अंतिम संस्कार रविवार को कोट्टायम जिले में मुलक्कुलम के सेंट मेरी ऑर्थोडॉक्स कैथेडरल के कब्रिस्तान में किया जाएगा.

Trending news