'BJP ने इतिहास बनाया' : नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के चुनावी नतीजों पर बोले सुब्रह्मण्यम स्वामी
Advertisement
trendingNow1377661

'BJP ने इतिहास बनाया' : नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के चुनावी नतीजों पर बोले सुब्रह्मण्यम स्वामी

त्रिपुरा में बीजेपी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि प्रदेश में पार्टी ने शून्य से सरकार बनाएगी. 

बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का फाइल फोटो...

नई दिल्ली : पूर्वोत्‍तर राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी के अच्‍छे प्रदर्शन से पार्टी के नेता बेहद खुश हैं. तीनों राज्‍यों में बीजेपी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए पार्टी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि प्रदेश में पार्टी ने शून्य से सरकार बनाएगी. स्वामी ने कहा कि पिछले 25 सालों से प्रदेश में लेफ्ट की सरकार थी और अब वहां की जनता बदलाव चाहती है, इसलिए पार्टी को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है.

  1. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने नतीजों पर खुशी जाहिर की
  2. बीजेपी ने इस बार इतिहास रचा है- स्‍वामी
  3. बीजेपी ने बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया- सुब्रह्मण्यम स्वामी

बीजेपी ने रचा इतिहास- स्‍वामी
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि रुझानों को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि बीजेपी ने इस बार इतिहास रचा है, खासतौर से त्रिपुरा को लेकर. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि पार्टी द्वारा देश के विभिन्न जगहों पर किए जा रहे विकास को देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा के मंत्री खगेंद्र जमतिया का निधन, 1988 से लगातार 6 बार विधायक और 2 बार मंत्री रहे

त्रिपुरा में 25 साल से लेफ्ट सरकार
पिछले 25 साल से त्रिपुरा में लेफ्ट की सरकार थी. राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भाकपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीयों सहित कुल 290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें कुल 23 महिलाएं थीं. भाजपा ने इसबार चुनावी मैदान में 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए, जबकि उसने नौ सीट अपने सहयोगी इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के लिए छोड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावे भाजपा के कई दिग्गज नेता त्रिपुरा में चुनावी प्रचार के दौरान उतरे थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news