सउदी अरब में भूख से तड़प रहे हैं 10000 बेरोजगार भारतीय, मदद के लिए आगे आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
Advertisement

सउदी अरब में भूख से तड़प रहे हैं 10000 बेरोजगार भारतीय, मदद के लिए आगे आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

सउदी अरब में नौकरी गंवाने के बाद करीब 10,000 भारतीय कामगार वित्तीय मुश्किलों के चलते भयंकर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं। सरकार ने इस खाड़ी देश में अपने मिशन को उन्हें भोजन एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। शनिवार देश शाम को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उस देश में रह रहे 30 लाख भारतीयों से अपने बंधुओं की सहायता करने की अपील की और कहा कि भारतीय राष्ट्र के सामूहिक संकल्प से ज्यादा ताकतवर कुछ नहीं है।

सउदी अरब में भूख से तड़प रहे हैं 10000 बेरोजगार भारतीय, मदद के लिए आगे आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

नयी दिल्ली: सउदी अरब में नौकरी गंवाने के बाद करीब 10,000 भारतीय कामगार वित्तीय मुश्किलों के चलते भयंकर खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं। सरकार ने इस खाड़ी देश में अपने मिशन को उन्हें भोजन एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। शनिवार देश शाम को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उस देश में रह रहे 30 लाख भारतीयों से अपने बंधुओं की सहायता करने की अपील की और कहा कि भारतीय राष्ट्र के सामूहिक संकल्प से ज्यादा ताकतवर कुछ नहीं है।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘हमने रियाद में भारतीय दूतावास से कहा है कि वह सउदी अरब में बेरोजगार भारतीय कामगारों को मुफ्त राशन मुहैया कराए।’ उन्होंने कहा कि सउदी अरब और कुवैत में भारतीय नागरिकों को अपने काम और वेतन से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सउदी अरब में ‘मामले ज्यादा खराब हैं।’ सुषमा ने यह जवाब तब दिया जब एक शख्स ने उन्हें ट्वीट कर कहा था कि जेद्दा में करीब 800 भारतीय तीन दिनों से भूखे हैं। उसने उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी।

हालांकि बाद में विदेश मंत्री ने कहा, ‘सउदी अरब में खाद्य संकट का सामना कर रहे भारतीय श्रमिकों की संख्या 10 हजार से ज्यादा है। यह 800 नहीं है जैसा कि समाचार है।’ उन्होंने कहा कि विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह इस समस्या की गंभीरता का आकलन करने और उसका हल करने की कोशिश करने शीघ्र ही इस खाड़ी देश में जायेंगे।

सुषमा ने कहा, ‘मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि सउदी अरब में नौकरी गंवाने वाले किसी भारतीय को भूखा नहीं रहना पड़ेगा। मैं पूरे मामले की निगरानी हर घंटे कर रही हूं।’ उन्होंने कहा कि सउदी अरब और कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीयों ने अपनी नौकरियां गवाई हैं और उनके नियोक्ताओं ने उन्हें वेतन नहीं दिए हैं और अपने कारखाने बंद कर दिए हैं। विदेश मंत्री ने कहा, ‘नतीजतन, सउदी अरब और कुवैत में हमारे भाइयों-बहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।’ उन्होंने कहा कि कुवैत में तो चीजें संभालने लायक हैं, लेकिन सउदी अरब में मामला बदतर है।

उन्होंने कहा कि विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर कुवैत और सउदी अरब के अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मेरे सहकर्मी वी के सिंह इन मामलों को सुलझाने के लिए सउदी अरब जाएंगे और एम जे अकबर कुवैत और सउदी अरब के अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे।’ भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी पहले ही जेद्दा के समीप हाइवे कैंप की ओर रवाना हो चुके हैं जहां सैकड़ों कामगारों को सहायता की दरकार है।

वाणिज्य दूतावास ने जेद्दा के भारतीय समुदाय के साथ मिलकर पहले ही 15,475 किलोग्राम अनाज एवं अन्य सामान वितरित किया है। सुषमा ने कहा, ‘मैं सउदी अरब में 30 लाख भारतीयों से अपील करती हूं। कृपया अपने साथी भाइयों-बहनों की मदद कीजिए। भारतीय राष्ट्र के सामूहिक संकल्प से ज्यादा मजबूत कुछ नहीं है।’

Trending news