अगले सप्ताह रूस के दौरे पर जाएंगी सुषमा स्वराज
Advertisement

अगले सप्ताह रूस के दौरे पर जाएंगी सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगामी 19 अक्तूबर को भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की वार्षिक बैठक के लिए मास्को रवाना होंगी। इस बैठक में दोनों पक्ष ऊर्जा एवं व्यापार के अलावा रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

अगले सप्ताह रूस के दौरे पर जाएंगी सुषमा स्वराज

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगामी 19 अक्तूबर को भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की वार्षिक बैठक के लिए मास्को रवाना होंगी। इस बैठक में दोनों पक्ष ऊर्जा एवं व्यापार के अलावा रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इस 21वें दौर की अंतर-सरकारी बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री और उनके रूसी समकक्ष दमित्री रोगोजिन करेंगे। कई बार वक्त की कसौटी पर खरे उतर चुके इन दोनों साझेदार देशों के बीच के संपूर्ण संबंधों पर गौर किया जाएगा।

बातचीत में मुख्य जोर व्यापार एवं निवेश खासकर परमाणु ऊर्जा समेत ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को विस्तार देने के उपायों पर रह सकता है।

व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाना दोनों सरकारों के लिए मुख्य प्राथमिकता है। दोनों देशों ने 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार को 30 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। साल 2014 में द्विपक्षीय व्यापार 9.51 अरब डॉलर था।

रूस परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में भारत का महत्वपूर्ण साझीदार है।

Trending news