अब इस BJP नेता ने ताजमहल को बताया खूबसूरत कब्रिस्तान
Advertisement

अब इस BJP नेता ने ताजमहल को बताया खूबसूरत कब्रिस्तान

अनिल विज ने कहा, 'ताजमहल एक खूबसूरत कब्रिस्तान है. यही कारण है कि इसको अशुभ मानते हुए इसके मॉडल को लोग घरों में नहीं रखते हैं.' 

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने ताजमहल पर चौंकाने वाल टिप्पणी की है. (तस्वीर साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने ताजमहल को कब्रिस्तान बताया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अनिल विज ने कहा, 'ताजमहल एक खूबसूरत कब्रिस्तान है. यही कारण है कि इसको अशुभ मानते हुए इसके मॉडल को लोग घरों में नहीं रखते हैं.' पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताया था. बीजेपी विधायक ने कहा था, 'उत्तर प्रदेश में ऐसी एक निशानी, जिसे नहीं कहना चाहिए. बहुत लोगों को बड़ा दर्द हुआ कि आगरा का ताज महल ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया. कैसा इतिहास, कहां का इतिहास, कौन सा इतिहास? क्या वह इतिहास कि ताज महल बनाने वाले ने अपने बाप को कैद किया था? क्या वह इतिहास कि ताज महल बनाने वाले ने उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान से सभी हिंदुओं का सर्वनाश करने का काम किया था? ऐसे लोगों का नाम अगर आज भी इतिहास में होगा, तो यह दुर्भाग्य की बात है और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि इतिहास बदला जाएगा.' हालांकि इस बयान पर विवाद के बाद संगीत सोम ने कहा था कि वह ताजमहल नहीं इसे बनाने वालों के खिलाफ हैं. 

  1. ताजमहल पर बीजेपी के एक और नेता की चौंकाने वाली टिप्पणी
  2. कहा, ताजमहल को बताया कब्रिस्तान और अशुभ
  3. हरियाणा सरकार में मंत्री हैं बयान देने वाले बीजेपी नेता अनिल विज

पीएम मोदी ने ताजमहल पर इशारों में दी थी सलाह
ताजमहल बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों में लोगों को सलाह दी थी, 'अपने देश की धरोहरों पर गर्व किए बिना आगे बढ़ नहीं सकता.' वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'हमें इसके तह में जाने की जरूरत नहीं है, कि ताजमहल क्यों बना, किसने बनाया, किस उद्देश्य के लिए बनाया, महत्पूर्ण ये है कि ताजमहल भारत के मजदूरों की खून-पसीने की कमाई से बना हुआ है. वह अपनी वास्तु के लिए जग विख्यात है. वह एक पुरातात्विक इमारत है. उसका संरक्षण, संवर्धन, पर्यटन की दृष्टि से उसको बढ़ावा देने और वहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा का दायित्व उत्तर प्रदेश सरकार का है. हम लोग उसका निर्वहन करेंगे.'

ये भी पढ़ें: बयान पर बवाल के बाद संगीत सोम की सफाई - ताजमहल का नहीं, मुगलों का विरोधी हूं

विजयवर्गीय ने ताजमहल के साथ लालकिले पर उठाया था सवाल
ताजमहल पर जारी बहस के बीच बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'आगरा का ताजमहल और दिल्ली का लाल किला भारत की ऐतिहासिक धरोहर और स्थापत्य कला के बेमिसाल नमूने हैं, लेकिन मुगल बादशाह शाहजहां की बनाई दोनों इमारतों को देश की संस्कृति की पहचान नहीं माना जा सकता. विजयवर्गीय ने कहा, 'हम ताजमहल की खूबसूरती और इसकी स्थापत्य कला का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं मानते कि ताजमहल देश के संस्कारों और संस्कृति की प्रतिमूर्ति है. इसी तरह हम लाल किले को भी देश के संस्कारों और संस्कृति की प्रतिमूर्ति नहीं मानते'.

ये भी पढ़ें: ताजमहल पर विवाद खड़ा करने वालों को पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों में दी ये सलाह

कटियार ने ताजमहल को बताया मंदिर
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने ताजमहल को भगवान शिव का मंदिर बताया है. कटियार ने बताया कि ताजमहल वास्तव में 'तेजो महल' है, जिसे शाहजहां ने मकबरे में तब्दील कर दिया था. उन्होंने इतिहासकार पीएन का ओक की किताब का हवाला देते हुए कहा था, 'ताजमहल ने शाहजहां ने पत्नी को दफनाने के बाद इसे एक मकबरे में बदल लिया था.'

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार के 2018 कैलेंडर में ताजमहल को मिला प्रमुखता से स्थान

वहीं गीतकार और संगीतकार जावेद अख्तर ने इन बयानों के बीच संगीत सोम को सलाह दी थी कि वे छठी क्लास के इतिहास की किताब पढ़ें, तभी वे ताजमहल की वास्तविकता जान पाएंगे.

Trending news