यौन उत्पीड़न मामला: टेरी की आंतरिक जांच में जानेमाने पर्यावरणविद पचौरी दोषी पाए गए
Advertisement

यौन उत्पीड़न मामला: टेरी की आंतरिक जांच में जानेमाने पर्यावरणविद पचौरी दोषी पाए गए

सूत्रों के मुताबिक आंतरिक शिकायत समिति (ICC) ने जांच में पाया है कि मशहूर पर्यावरणविद आर के पचौरी मामले में दोषी है। समिति ने 74 वर्षीय पचौरी को आंतरिक जांच रिपोर्ट में दोषी पाया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। 32 पेज की इस रिपोर्ट में पचौरी को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया है। 

यौन उत्पीड़न मामला: टेरी की आंतरिक जांच में जानेमाने पर्यावरणविद पचौरी दोषी पाए गए

नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक आंतरिक शिकायत समिति (ICC) ने जांच में पाया है कि मशहूर पर्यावरणविद आर के पचौरी मामले में दोषी है। समिति ने 74 वर्षीय पचौरी को आंतरिक जांच रिपोर्ट में दोषी पाया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। 32 पेज की इस रिपोर्ट में पचौरी को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया है। 

गौर हो कि इस मामले में 18 फरवरी को पचौरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। एक तरफ जहां पचौरी का पक्ष रखने के लिए 30 गवाह पेश हुए तो शिकायतकर्ता के लिए महज 19 गवाह सामने आए। 

पचौरी के पक्ष के मुताबिक पीड़िता के साथ उनका रिश्ता कभी दोस्ती की हद से आगे नहीं गया था। उन्होंने यह जरूर माना कि वह अन्य सहकर्मियों के मुकाबले पीड़िता के करीब ज्यादा थे। गौर हो कि पिछले दिनों दिल्ली की एक कोर्ट ने पचौरी की जमानत रद्द करने की शिकायतकर्ता की अर्जी खारिज कर दी थी।

Trending news