जम्मू-कश्मीर में BJP नेता के घर पर आतंकी हमला, 5 लोग घायल; 1 बच्चे की मौत
Advertisement
trendingNow1963722

जम्मू-कश्मीर में BJP नेता के घर पर आतंकी हमला, 5 लोग घायल; 1 बच्चे की मौत

जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान परेशान है. 35A और 370 हटने के बाद घाटी में अमन चैन की बहाली में पाकिस्तान हर संभव रोड़ा अटका रहा है. ये आतंकी हमले इस बात का सबूत हैं.

 

राजौरी में बीजेपी नेता को आतंकवादियों ने निशाना बनाया.

राजौरी: जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. राजौरी में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है. हमले में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें राजौरी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं एक बच्चे की मौत हो गई.

  1. जम्मू कश्मीर में एक और आतंकी हमला
  2. राजौरी में BJP नेता का घर बनाया निशाना
  3.  हमले में 5 लोग घायल; 1 बच्चे की मौत

दिन में BSF के काफिले को बनाया निशाना

इससे पहले आज (गुरुवार) कुलगाम के काजीगुंड (Qazigund) इलाके के मीर बाजार में बीएसएफ (BSF) के कॉनवॉय पर आतंकियों ने हमला किया. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं नहीं मिली. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मालपोरा इलाके में भी गोलियों की आवाज सुनी गई.

मुठभेड़ में CRPF जवान सहित 3 घायल

कुलगाम जिले में बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी सहित 3 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के काफिले पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की.'

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर भी तालिबान का कब्जा, फोर्स हटी पीछे

सेना ने आतंकवादी घेरे

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती हमले में कोई घायल नहीं हुआ और बाद में आतंकवादियों को घेर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इलाके से नागरिकों को बाहर निकालने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों के अनुसार गोली लगने से घायल दो नागरिकों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news