GDP, रोजगार में गिरावट जैसे छोटे-मोटे झटकों को छोड़कर ‘अच्छे दिन’ यही हैं: राहुल गांधी का सरकार पर तंज
Advertisement

GDP, रोजगार में गिरावट जैसे छोटे-मोटे झटकों को छोड़कर ‘अच्छे दिन’ यही हैं: राहुल गांधी का सरकार पर तंज

आर्थिक समीक्षा पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि यह रपट ‘निराशाजनक’ है और 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6 से 6.5% के बीच रहने का जताया गया है.

GDP, रोजगार में गिरावट जैसे छोटे-मोटे झटकों को छोड़कर ‘अच्छे दिन’ यही हैं: राहुल गांधी का सरकार पर तंज

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आर्थिक समीक्षा आने के बाद व्‍यंग्‍यात्‍मक लहजे में सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जीडीपी में गिरावट, कृषि और रोजगार निर्माण में गिरावट जैसे छोटे-मोटे झटकों को छोड़ दें तो 'अच्छे दिन' यही हैं. समीक्षा के बाद गांधी ने सरकार पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘‘आर्थिक समीक्षा 2018 कहती है कि औद्योगिक वृद्धि (नीचे), जीडीपी दर (नीचे), रोजगार वृद्धि (नीचे) जैसे छोटे-मोटे झटकों को छोड़कर अच्छे दिन आ चुके हैं. चिंता मत करिए, खुश रहिए.’’ अपने ट्वीट में उन्होंने ‘डोंट वरी, बी हैप्पी’ गाने का वीडियो भी साझा किया है.

  1. 2019 में जीडीपी 7-7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान
  2. इस वित्‍त वर्ष में जीडीपी 6.75 प्रतिशत रहने का अनुमान
  3. पी चिदंबरम ने भी रिपोर्ट को निराशाजनक करार दिया

आर्थिक समीक्षा पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि यह रपट ‘निराशाजनक’ है और 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6 से 6.5% के बीच रहने का जताया गया है.

जीडीपी ग्रोथ 7-7.5 फीसदी रहने का अनुमान
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में सोमवार को आर्थिक सर्वे पेश कर दिया है. आर्थिक सर्वे 2018 के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी ग्रोथ 6.75 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2019 में जीडीपी ग्रोथ 7-7.5 फीसदी रहने का अनुमान है. अगले वित्त वर्ष में इकोनॉमी में ग्रोथ की उम्मीद है. बेहतर एक्सपोर्ट के सहारे इकोनॉमी में ग्रोथ देखने को मिलेगी. मौजूदा वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है. क्रूड की बढ़ती कीमत चिंता का विषय है, लेकिन निजी निवेश में तेजी लाने पर फोकस किया जा रहा है. रोजगार, शिक्षा और कृषि पर सरकार का फोकस रहेगा. हालांकि, पेश किए गए सर्वे में भविष्य में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई गई है.

इकोनॉमिक सर्वे 2018: जानिए भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी 10 नई बातें

GVA ग्रोथ 6.1 फीसदी रहने का अनुमान
वित्त वर्ष 2018 में जीवीए ग्रोथ 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2018 में कृषि सेक्टर की ग्रोथ 2.1 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2018 में इंडस्ट्री की ग्रोथ 4.4 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2018 में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 8.3 फीसदी रहने का अनुमान है.

GDP ग्रोथ पर 5 बड़ी बातें

    FY19 के लिए GDP ग्रोथ 7%-7.5% संभव
    FY18 के लिए GDP ग्रोथ 6.75% संभव
    FY18 में कृषि विकास दर 2.1% का अनुमान
    FY18 में इंडस्ट्री ग्रोथ 4.4% का अनुमान
    एक्सपोर्ट में सुधार से ग्रोथ को मिलेगा सहारा

इकोनॉमिक सर्वे की 10 बड़ी बातें

    FY18 में GDP ग्रोथ 6.75% रहने का अनुमान
    FY19 GDP ग्रोथ 7-7.5% रहने का अनुमान
    FY19 में क्रूड की कीमतें 12% बढ़ने का अनुमान
    क्रूड कीमतों में हाल की तेज़ी चिंताजनक
    निजी निवेश में रिकवरी की उम्मीद
    ब्याज दरों में कमी से खपत में बढ़ोतरी हुई
    मध्यम अवधि में रोज़गार, एजुकेशन, एग्री पर फोकस होगा
    FY18 एग्री ग्रोथ 2.1% रहने का अनुमान
    FY18 GVA ग्रोथ 6.6% के मुकाबले 6.1% संभव
    3.2% से ज़्यादा वित्तीय घाटा बड़ी चिंता का विषय नहीं
    मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 8% रहने का अनुमान

इकोनॉमिक सर्वे में टैक्स पर 5 बड़ी बातें

    इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 50% की बढ़ोतरी
    इनडायरेक्ट टैक्स ग्रोथ अनुमान के मुताबिक संभव
    पहले 8 महीने में GST कलेक्शन अनुमान के मुताबिक
    टैक्स कलेक्शन पिछले साल जैसा रहने का अनुमान
    GST आंकड़ों में टैक्सपेयर्स में 50% बढ़ोतरी

क्रूड पर 5 बड़ी बातें

    FY19 में क्रूड में 12% की तेज़ी संभव
    क्रूड क़ीमतों में तेज़ी चिंताजनक
    क्रूड क़ीमतें बढ़ने से फ्यूल सब्सिडी बढ़ी
    Aramco की लिस्टिंग से क्रूड क़ीमतें बढ़ेंगी
    क्रूड में तेज़ी से रिफॉर्म के कड़े कदम संभव

Trending news