J&k:केंद्रीय मंत्री रिजिजू बोले 'राज्य सरकार कश्मीर में स्थिति से निपटने में सक्षम'
Advertisement

J&k:केंद्रीय मंत्री रिजिजू बोले 'राज्य सरकार कश्मीर में स्थिति से निपटने में सक्षम'

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार घाटी की स्थित से निपटने में सक्षम है और केंद्र सरकार राज्य में शांति बहाल करने में हरसंभव सहयोग करेगी.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, राज्य सरकार इससे (कश्मीर की स्थिति) निपटने में सक्षम है

जम्मू: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार घाटी की स्थित से निपटने में सक्षम है और केंद्र सरकार राज्य में शांति बहाल करने में हरसंभव सहयोग करेगी.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, राज्य सरकार इससे (कश्मीर की स्थिति) निपटने में सक्षम है. केंद्र सरकार आवश्यक सूचना और सहायता मुहैया कराएगी. एसएसबी की तरफ से आयोजित उर्जा फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर यहां आए रिजिजू ने कहा कि सुरक्षा से समझौता कभी नहीं किया जाएगा.

आतंकवादियों द्वारा पुलिस को सीधे निशाना बनाए जाने से निपटने की सरकार की नीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, सारी रणनीति राज्य सरकार के साथ विचार..विमर्श कर बनाई जानी है क्योंकि जम्मू..कश्मीर में हमारी चुनी हुई सरकार है.  उन्होंने कहा, राज्य सरकार की सूचना और रणनीति को प्राथमिकता दी जानी है. केंद्र महज बयान नहीं दे सकता और सिर्फ हस्तक्षेप नहीं कर सकता. 

Trending news