बाबरी मस्जिद के पक्षकार को धमकी भरा पत्र, 'दावा छोड़ो वरना सीमा पार भेज देंगे'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand461103

बाबरी मस्जिद के पक्षकार को धमकी भरा पत्र, 'दावा छोड़ो वरना सीमा पार भेज देंगे'

धमकी पत्र में कहा गया है कि वे बाबरी मस्जिद पर अपनी दावेदारी छोड़ दें, वरना उन्हें भारत की सीमा से बाहर कर दिया जाएगा. साथ ही ये भी कहा गया है कि दावा छोड़ने पर उन्हें गले लगाया जाएगा.

बाबरी मस्जिद मामले में हाशिम अंसारी पक्षकार थे, उनकी मौत के बाद से इकबाल अंसारी इस मामले को देख रहे हैं.

मनमीत गुप्ता, फैजाबाद: अयोध्या के विवादित स्थल केस में बाबरी मस्जिद के पक्षकार को धमकी भरा पत्र मिला है. धमकी पत्र में कहा गया है कि वे बाबरी मस्जिद पर अपनी दावेदारी छोड़ दें, वरना उन्हें भारत की सीमा से बाहर कर दिया जाएगा. साथ ही ये भी कहा गया है कि दावा छोड़ने पर उन्हें गले लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह पत्र अमेठी से आया है. पत्र भेजने भेजने वाले ने अपना नाम सूर्य प्रकाश सिंह बताया है.

  1. बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार हैं इकबाल अंसारी
  2. अमेठी के राजू कुमार साव ने भेजा है धमकी भरा पत्र
  3. पत्र में केस वापस लेने की है धमकी

अयोध्या बाबरी मस्जिद पक्षकार इक़बाल अंसारी को पत्र के माध्यम से धमकी मिली है. धमकी भरा पत्र अमेठी जिले से आया है. पत्र भेजने वाले का नाम भी पत्र में लिखा गया है. पत्र भेजने वाले का नाम सूर्य प्रकाश सिंह है. धमकी भरे पत्र में पद नाम का भी जिक्र है. पत्र में रामजन्म भूमि मुक्ति आन्दोलन कारसेवा वाहनी व प्रमुख गौरक्ष एवम विहिप का नाम भी लिखा हुआ है. 

ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए राज्यपालों को ज्ञापन देगी विहिप, फैलाएगी जागरूकता

अयोध्या के सीओ राजू कुमार साव का कहना है की पत्र की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. इक़बाल की सुरक्षा को लेकर उचाधिकारी को सूचित किया जायेगा. इक़बाल अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया है.

अयोध्या बाबरी मस्जिद पक्षकार इक़बाल अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया है. इक़बाल अंसारी का कहना है की देर शाम कोरियर के माध्यम से 4 पेज का धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में पत्र भेजने वाले का नाम भी लिखा गया है. इकबाल अंसारी ने सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है. उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल रही है. इक़बाल का कहना है इससे पहले भी दो धमकी भरे पत्र उन्हें मिल चुके हैं. अगर उनको कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार सरकार होगी.

ये भी पढ़ें: हिंदू और मुस्लिम मिलकर अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे: गिरिराज सिंह

अयोध्या पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव का कहना है कि पुलिस ने पत्र को कब्जे में ले लिया है. पत्र की सत्यता की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा बढ़ाए जाने का फैसला ऊपर के अफसर जानेंगे.

Trending news