बलिया: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने ममता बनर्जी को कहा 'तारकासुर', अगले चुनाव में होगा वध
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand401544

बलिया: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने ममता बनर्जी को कहा 'तारकासुर', अगले चुनाव में होगा वध

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक और विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां एक विशेष वर्ग का दबदबा है, वहां हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. 

केवल नाम और काम पर वोट नहीं देकर सम्मान के लिए बीजेपी को वोट दें हिंदू- सुरेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

बलिया: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक और विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां एक विशेष वर्ग का दबदबा है, वहां हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. अगर हिंदुओं को सुरक्षित रहना है तो उन्हें केवल बीजेपी और मोदी को वोट करना होगा. उनकी माने तो मऊ में हिंदू सुरक्षित नहीं है. अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो केवल नाम और काम पर वोट देने की जरूरत नहीं है. सभी हिंदुओं को अपने सम्मान के लिए आंख मूंदकर मोदी को वोट करना चाहिए.

  1. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का एक और विवादित बयान
  2. हिंदुओं को सुरक्षित रहना है तो बीजेपी को वोट दें- सुरेंद्र सिंह
  3. अपना सम्मान के लिए हिंदू मोदी को वोट करें- सुरेंद्र सिंह

कर्नाटक के लोगों ने पीएम का चरित्र स्वीकार किया- सुरेंद्र सिंह
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के चरित्र को स्वीकार कर लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की अर्थी राहुल गांधी के कंधे से गुजरेगी और राहुल गांधी खुद कांग्रेस को मुखाग्नि देंगे. राहुल गांधी के मुखाग्नि देने के साथ ही कांग्रेस का अस्तित्व पूरी तरह से मिट जाएगी और मां-बेटे यहां से वापस इटली चले जाएंगे.

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन को लेकर बीजेपी विधायक ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तारकासुर तक कह दिया. पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तो राम के अवतार हैं, जबकि सीएम योगी हनुमान के अवतार हैं. आगे वे कहते हैं, आगामी चुनाव में तारकासुर का वध होगा और बंगाल में भगवा लहराएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी साधकों की पार्टी है. विधायक बनने से पहले मैं शिक्षक था. अगर, मैं शिक्षक नहीं होता तो आज मैं विधायक नहीं होता. 

राहुल गांधी देश चलाने में सक्षम नहीं- सुरेंद्र सिंह
पिछले दिनों सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि वे भाग्‍य से ही खुद को प्रधानमंत्री प्रत्‍याशी मान रहे हैं. ऐसे में अगर वे पीएम बनेंगे तो ड्रामा वाले दारोगा जैसे होंगे जो रात में रिवॉल्‍वर दिखाता है और दिन में बक्‍सा ढोता है. राहुल गांधी के पास कोई योग्यता नहीं है, पर वो किस लायक हैं कर्नाटक में उन्होंने सबको बैलगाड़ी चलाकर दिखा दिया है. वो बैलगाड़ी चलाने में ही सक्षम हैं, देश नहीं.

Trending news