बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने रेप की घटनाओं को लेकर कहा कि, अगर भगवान राम भी नीचे आ जाएं तो रेप की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है.
Trending Photos
बलिया: अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने बाले बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने रेप की घटना को लेकर एकबार फिर विवादित बयान दिया है. उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा रेप की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर भगवान राम भी आ जाएं, तो इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है. उन्होंने रेप की घटना को सामाजिक प्रदूषण बताया, जिससे कोई नहीं बच सकता है.
उन्होंने कहा कि संविधान और कानून के बूते इन घटनाओं पर रोक लगा पाना संभव नहीं है. ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सभी लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी. हमें सभी के साथ अपने परिवार की तरह पेश होना होगा. सभी लड़कियों को अपनी बहन की नजर से देखना होगा और उस धर्म का पालन करना होगा. संस्कार के बल पर ही रेप जैसी घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है. संविधान के बल पर ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण कर पाना नामुमकिन है.
Main daawe ke saath keh sakta hoon ki Bhagwan Ram bhi aa jaenge to bhi ye ghatna pe niyantran kar pana sambhav nahi hai. Ye samaj ka svabhavik pradooshan hai, jisse koi bhi vanchit rehne wala nahi hai: Surendra Singh, BJP MLA on incidents of rape pic.twitter.com/dgjA7QoCtz
— ANI UP (@ANINewsUP) 7 July 2018
बीजेपी विधायक रेप की घटनाओं पर इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि समाज में आई इस विकृति के लिए सबसे ज्यादा माता-पिता जिम्मेदार हैं. माता-पिता का यह कर्तव्य है कि वे अपने परिवार और बच्चियों पर नियंत्रण रखें और उनका उचित संरक्षण करें.
Sabhi ka dharm hai ki samaj ke sabhi logon ko apna parivaar samajh ke, sabhi ko apni behen samajh ke dharm ka palan karna chahiye. Sanskar ke bal pe hi ispe niyantran hoga. Samvidhan ke bal par niyantran nahi hoga: Surendra Singh, BJP MLA on incidents of rape pic.twitter.com/RwcaJa1Na4
— ANI UP (@ANINewsUP) 7 July 2018
इसके अलावा उन्होंने लड़कियों द्वारा छोटे कपड़े पहनने और स्वतंत्र घूमने को भी गलत ठहराया था. उनके मुताबिक ऐसी घटनाओं से अपराधियों को सह मिलता है.