लेह लद्दाख के आर्मी आयुध डिपो में हुआ विस्फोट, बुलंदशहर का लाल हुआ शहीद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand472795

लेह लद्दाख के आर्मी आयुध डिपो में हुआ विस्फोट, बुलंदशहर का लाल हुआ शहीद

जानकारी के मुताबिक, शहीद जवान बृजेश बुलन्दशहर के छतारी के गांव कनेनी का रहने वाला था. देश की रक्षा के लिए वो तीन साल पहले सेना में भर्ती हुआ था.

शहीद जवान की फाइल फोटो.

नई दिल्ली/बुलंदशहर: लेह लद्दाख के आर्मी आयुध डिपो में हुए विस्फोट में यूपी के बुलंदशहर का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद होने वाले जवान की उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर का बताया जा रहा है. शहीद होने वाले जवान का नाम बृजेश है. बृजेश के शहीद होने की सूचना जैसे ही उनके घरवालों को मिली, घर मे कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक, बृजेश आर्मी की माउंटेन डिवीजन में तैनात था.

fallback

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, शहीद जवान बृजेश बुलन्दशहर के छतारी के गांव कनेनी का रहने वाला था. देश की रक्षा के लिए वो तीन साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. मंगलवार (27 नंवबर) की देर रात आयुद्ध डिपो में एक विस्फोट हुआ. इस विस्फोट की चपेट में आने से बृजेश शहीद हो गए. बृजेश के शहीद होने की सूचना उनके फौजी साथी ने परिजनों को फोन पर दी.

(विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में)

Trending news