जेल जाने को तैयार हूं : हरीश रावत
Advertisement

जेल जाने को तैयार हूं : हरीश रावत

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सीबीआई को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह जनता के हित में काम करने के लिये जेल जाने या और कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।

जेल जाने को तैयार हूं : हरीश रावत

देहरादून : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सीबीआई को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह जनता के हित में काम करने के लिये जेल जाने या और कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।

कल यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों को संबोधन में रावत ने कहा, ‘भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिये सीबीआई को एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। हमें भाजपा की राजनीति का जवाब राजनीति से ही देना होगा तथा भाजपा के फासीवादी चेहरे को बेनकाब करना होगा लेकिन इसकी जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं की है।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं जेल जाने से नहीं डरता हूं। मैंने राजनैतिक जीवन में संघर्ष किया है और जनता के सहारे और उसके आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा हूं। मैं सीबीआई और केन्द्र सरकार के इस अन्याय का जवाब देने का निर्णय जनता और आप सब कार्यकर्ताओं पर छोड़ता हूं।’ 

पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के षड्यंत्र से सजग रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के बीच में जाकर भाजपा के कुटिल मंसूबों का जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा षड्यंत्र, झूठ और फरेब की राजनीति करना जानती है और उसका न तो लोकतंत्र में भरोसा है और न ही न्यायपालिका में विश्वास है। 

Trending news